पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा - सुनो जी, आपको आरती याद है ना?
पति - हां हां, वो दुबली-पतली सी, वही ना?
फिर घर में भगवान की पूजा बाद में पति की पूजा पहले जमकर की गई.

एक गांव में बिजली आनी थी...!

लोग खुश होकर नाच रहे थे! एक कुत्ता भी नाचने लगा...!

किसी ने पूछा: तू क्यूँ नाच रहा है...?

कुत्ता बोला: खंबे भी तो लगेंगे

हमको मिली हैं आज ये घड़ियाँ नसीब से
जी भर के देख लीजिए हमको क़रीब से
फिर आपके नसीब में ये बात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो
.
.
.
उपरोक्त पंक्तियों के माध्यम से पति अपनी पत्नी को बता रहा है कि उसने L&T ज्वाॅइन कर ली है

कैसी माया है दुनिया की...केले खाने से हडी मजबूत होती है|औरकेले के छिलके पर पैर रखने से टूट जाती है|

बैंक की केशियर ने खिड़की पर खड़े आदमी को कहा 'पैसे नहीं हैं'!
ग्राहक: और दो मोदी माल्या को पैसा, सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में!
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा: अबे 'साले बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है' भिखारी !!!

पप्पू- क्या तुमको पता है कि मंदिर में पुरुष ही पुजारी क्यों होते है?
चप्पू- नहीं यार तुम ही बता दो!
गप्पू- ताकि, लोग सिर्फ भगवान पर ध्यान दे सकें

एक युवक ने सिगरेट का पैकेट खरीदा! उसपर चेतावनी लिखी थी - धूम्रपान से दस्त हो सकते हैं!

युवक वापस दुकान पर गया और बोला - ये कौन सा पैकेट दे दिया भाई, वो कैंसर वाला ही दे!

sms

भारत में कत्ल-ए-'आम' शुरू...
.
.
.
.
.
.
.
.
'लँगड़ों' को भी नहीं बख्शा जा रहा है!

sms

जब से दारु पीना बंद किया है,
लीवर तो बच गया लेकिन दोस्त एक भी नहीं बचा!

sms

जब कोई डॉक्टर कहता है कि चाय छोड़नी पड़ेगी तो...
ज़्यादातर भारतीय चाय नहीं डॉक्टर को छोड़ देते हैं!

End of content

No more pages to load

Next page