
कुछ लोग जोड़ों के दर्द की उम्र में भी...
जोड़ा बनाने के जुगाड़ में रहते हैं!

तुम कितना ही मॉडर्न बन जाओ, फिर भी तुम्हारे घर के फ्रिज में आधा कटा नींबू ज़रूर मिल जायेगा!

अपना दर्द सबको ना बतायें,
मरहम एक आधे घर में होता है लेकिन घर-घर में होता है!

दुःख इस बात का नहीं कि ज़िंदगी एक ही मिली,
दुःख इस बात का है कि, एक मिली वो भी झंड मिली!

इतिहास गवाह है आदमी का दिल कभी बूढा नहीं होता!
और औरत की उम्र कभी बढ़ती नहीं!

इंसान केवल 2 ही कारणों से परेशान है!
1. तकदीर से ज़्यादा चाहिए
2. समय से पहले चाहिए

आज का ज्ञान:
स्त्री और मिस्त्री दोनों एक जैसे होते हैं!
अगर खुश ना हों तो घर बिगाड़ देते हैं!

जब आदमी रिजर्वेशन करवा कर ट्रेन में सफर करता है तो अपनी सीट पर नहीं टिकता!
और जब लोकल में सफर करता है तो अपनी सीट नहीं छोड़ता!

रात को कितना भी कैरियर प्लान कर लो,
सुबह होते ही मोबाइल में घुसोगे!

अगर आप दुनिया का दुःख दर्द जानना चाहते हो तो उन लोगों से बात करके देखो जिनको आपने उधार दे रखा है!