
तालिबान ने दुनिया से की अपील, कहा - नहीं पहुंचाएंगे किसी को नुकसान, बस हमें 'मान्यता' दे दो!
लेकिन संजय दत्त ने मना कर दिया!

जब शादी के बाद बीवी मोटी हो जाये और पति डेढ़ पसली रह जाये तो...
इसे भी पारिवारिक आपदा घोषित कर देना चाहिए!

तीन महीने गर्म पानी में नींबू और शहद मिला कर पीने के बाद मैंने पाया कि...
500 नींबू और 1 किलो शहद बर्बाद हो गया लेकिन वजन वहीँ का वहीँ है!

पहली लहर में स्कूल बंद हुआ! दूसरी लहर में बिना परीक्षा दिए पास किया गया! लगता है, तीसरी लहर में सीधे नौकरी दी जाएगी!

इतिहास गवाह है कि गलती बैटरी की होती है और थप्पड़ रिमोट को खाने पड़ते हैं!

कभी-कभी ऐसा लगता है, उपरवाले ने मेरी किस्मत भी वैसे ही लिखी है जैसे... मैंने परीक्षाओं में उत्तर लिखे थे! घुचड-मुचड़!

मेरी ज़िन्दगी की आधी तरक्की तो "मन नहीं कर रहा है यार" के कारण रुकी हुई है!

हम लोग ये आलसी सब्ज़ियाँ खा कर कैसे फुर्तीले बनेंगे? जिनको ठेले वाला हर 10 मिनट बाद पानी डाल कर जगाता है!

आप मोबाइल 2 घंटे चलाओ या 4 घंटे, घरवालों की नज़र में वो 24 घंटे ही होता है!

आज का ज्ञान: श्रीमान का 'मान' कहीं नहीं है और श्रीमती को 'मति' नहीं है!