sms

रहिमन इस संसार में सबसे सुखी वकील;
जीत गए तो वाह वाह, हार गए तो फिर से अपील!

sms

आदमी: हे प्रभु! आप मेरी सुनते क्यों नहीं हो?
प्रभु: तुम्हारी हरकतें देख कर मैंने तुम्हें ब्लॉक कर दिया है!

sms

अविवाहित व्यक्ति रात में गाने सुनते सुनते सोता है!
विवाहित व्यक्ति ताने सुनते सुनते!

sms

तीन महीने तक एक आदमी मुझसे पैसे लेता रहा और कहता रहा कि मेरी पत्नी अस्पताल में है!
चौथे महीने में मैं अस्पताल गया और देखा कि उसकी पत्नी नर्स है!

sms

वक़्त खराब हो तो भी कट जाता है!
मोबाइल खराब हो तो वक़्त भी नहीं कटता!

sms

आज का ज्ञान:
आज के जमाने में सत्संग उसी संत का बढ़िया रहता है, जिसके पंडाल में गर्म पकौड़े, समोसा, जलेबी और अदरक वाली चाय मिले।
वरना ज्ञान तो अब हर किसी के पास उपलब्ध है।

sms

जिस पुरुष ने आज के समय में बीवी, नौकरी और स्मार्टफोन के बीच में सामंजस्य बैठा लिया हो, वह पुरुष नहीं महापुरुष कहलाता है

sms

कमाने पे आऊँ तो अंबानी को भी पीछे छोड़ दूँ!
लेकिन जब दुनिया से खाली हाथ ही जाना है तो ज़्यादा झंझट करने से क्या फायदा!

sms

व्हाट्सएप्प कितनी भी जानकारी लीक कर दे,
रिश्तेदारों की बराबरी नहीं कर सकता!

sms

मोहल्ले के बेरोज़गार लड़के कितना भी 'बसपन का प्यार' गा लें,
उनकी महबूबा को ब्याह कर तो सरकारी नौकरी वाले ही ले जाते हैं!

End of content

No more pages to load

Next page