
अगर तुम सोचते हो कि लड़कियाँ पैसों पे मरती हैं तो कमाओ ना! तुम कौन सा अपनी बहन की शादी किसी बेरोज़गार से कर दोगे!

आख़िरकार 3 महीने बाद उसने स्माइल दी तो मैंने भी 50 रुपये के नोट पे नंबर लिख कर दे दिया! उसने आगे जाकर उन्हीं पैसों गोलगप्पे खा लिए! अब कल से गोलगप्पे वाला मैसेज कर पूछ रहा है, कैसे लगे गोलगप्पे?

जो लोग वाटरपार्क जाकर फ्रेश फील कर रहे हैं, वो कृपया घर आकर रगड़-रगड़ कर नहाना मत भूलें! लोग 4 घंटे पानी में रहते हैं और सुसु करने कोई नहीं जाता!

मरीज़: डॉक्टर साहब, मैं क्या खाऊँ जो पतला हो जाऊँ! डॉक्टर: तुम आलू, बेसन, मैदा, तेल, घी और चीनी ना खाने की सौंगंध खाओ!

भाई-बहन की लड़ाई 15% मुक्के, 15% बाल खींचना; 70% बता दूँ मम्मी को उस दिन तूने क्या किया था!

हॉस्पिटल में पहले जाँच होती है, फिर रिपोर्ट आती है! और थाने में पहले रिपोर्ट होती है, फिर जाँच होती है!

एक भारतीय सब कुछ सहन कर सकता है, लेकिन घर पर उल्टी चप्पल, एक बार सिर टकराना, ख़ाली कैंची चलाना नहीं सहन कर सकता!

कैसे मान लूँ कि मज़बूर थी तुम; लहंगा तो तुम्हारी पसंद का ही था! ~ दिल टूटे आशिक़ की कलम से!

दुल्हन जब घर में प्रवेश करती है तभी से उसे लात मारना सिखाया जाता है!
और फिर दोष बहु को देते हैं!

यदि चाय ना होती तो शायद देश की एक चौथाई जनसँख्या सिर दर्द से मर जाती!