sms

अगर तुम सोचते हो कि लड़कियाँ पैसों पे मरती हैं तो कमाओ ना!
तुम कौन सा अपनी बहन की शादी किसी बेरोज़गार से कर दोगे!

sms

आख़िरकार 3 महीने बाद उसने स्माइल दी तो मैंने भी 50 रुपये के नोट पे नंबर लिख कर दे दिया!
उसने आगे जाकर उन्हीं पैसों गोलगप्पे खा लिए!
अब कल से गोलगप्पे वाला मैसेज कर पूछ रहा है,
कैसे लगे गोलगप्पे?

sms

जो लोग वाटरपार्क जाकर फ्रेश फील कर रहे हैं, वो कृपया घर आकर रगड़-रगड़ कर नहाना मत भूलें!
लोग 4 घंटे पानी में रहते हैं और सुसु करने कोई नहीं जाता!

sms

मरीज़: डॉक्टर साहब, मैं क्या खाऊँ जो पतला हो जाऊँ!
डॉक्टर: तुम आलू, बेसन, मैदा, तेल, घी और चीनी ना खाने की सौंगंध खाओ!

sms

भाई-बहन की लड़ाई 15% मुक्के, 15% बाल खींचना;
70% बता दूँ मम्मी को उस दिन तूने क्या किया था!

sms

हॉस्पिटल में पहले जाँच होती है, फिर रिपोर्ट आती है!
और थाने में पहले रिपोर्ट होती है, फिर जाँच होती है!

sms

एक भारतीय सब कुछ सहन कर सकता है,
लेकिन घर पर उल्टी चप्पल, एक बार सिर टकराना, ख़ाली कैंची चलाना नहीं सहन कर सकता!

sms

कैसे मान लूँ कि मज़बूर थी तुम;
लहंगा तो तुम्हारी पसंद का ही था!
~ दिल टूटे आशिक़ की कलम से!

sms

दुल्हन जब घर में प्रवेश करती है तभी से उसे लात मारना सिखाया जाता है!
और फिर दोष बहु को देते हैं!

sms

यदि चाय ना होती तो शायद देश की एक चौथाई जनसँख्या सिर दर्द से मर जाती!

End of content

No more pages to load

Next page