sms

आज एशिया की सबसे ताकतवर 25 महिलाओं की सूची देखी।
बिल्कुल बकवास है... उसमें मेरी बीवी का नाम तो है ही नहीं!

sms

बीवी से परेशान एक कानपुरिया सुसाइड करने के लिए जहर लेने गया, 50 का नोट निकाला और बोला 35 का जहर दो और 15 का रजनीगन्धा!
शौक बड़ी चीज़ है!

sms

कोरोना ने सबको गब्बर सिंह बना कर रख दिया है! जब भी कोई फंक्शन से लौट के आता है सारे पूछते हैं,
"कितने आदमी थे?"

sms

किसी के पास 2017-2018 का पुराना सैकंड हैंड पैट्रोल हो तो बताना!
जितना भी है, सारा ले लेंगे!

sms

लोग तीन तरह के होते हैं!
पॉजिटिव
नेगेटिव
रिलेटिव

तीसरे नंबर वाले तो पहले दोनों का खेल खत्म कर देते हैं!

sms

अगर पत्नी का घर उसका माइका होता है तो...
.
.
.
.
.
.
.
क्या घर जमाई को सन माइका कह सकते हैं?

sms

दोस्त फोन नहीं उठा रहा था तो मैंने मैसेज कर दिया -
आज शाम को खाने-पीने का प्रोग्राम है! अब वो मुझे फोन कर रहा है और मैं नहीं उठा रहा!

sms

अपने देश में क्रिकेट खेलने का मतलब बैटिंग मिलने से है!
बाकी सब तो बस दाम वसूलना है!

sms

बारिश शुरू होने पर बाकी - सुहाना मौसम, मिट्टी की खुशबू!
मेरी माँ - खुले हुए बिस्किट-नमकीन खा कर खत्म कर लो, नहीं तो सिल जायेंगे!

sms

क्या आपको पता है हम स्त्रियों को सुबह-सुबह किस तरह के धर्म संकट का सामना करना पड़ता है!
समझ नहीं आता कि पहले चाय बनायें या व्हाट्सएप्प ;चलायें!

End of content

No more pages to load

Next page