sms

शादी एकलौता ऐसा ज़ख़्म है जहाँ चोट लगने से पहले हल्दी लगाई जाती है।

पति के घर पहुँचने पर पत्नियाँ Large साइज़ का मुँह बनाने की बजाए Small साइज़ का पैग बनाने लग जाएं,
तो वाकई अच्छे दिन आ जायेंगे।

सभी शादी-शुदा दोस्तों के लिए:
बीवी भी हक़ जताती है और माँ भी;
शादी क्या हुई हम तो कश्मीर हो गए।

sms

पत्नी: आखिर औरत क्या-क्या संभाले? तुम को संभाले, तुम्हारे बच्चे संभाले, तुम्हारे माँ बाप को संभाले, या तुम्हारा घर संभाले।
पति (बड़े सुकून से जवाब देता है): औरत सिर्फ अपनी ज़ुबान संभाले बाकी सब अपने आप संभल जायेगा।

sms

पति: मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा हैं, जल्दी से एम्बुलेंस के लिए फोन लगाओ।
पत्नी: हाँ, लगाती हूँ, अपने मोबाईल का पासवर्ड बताओ।
पति: रहने दो, अब थोडा ठीक लग रहा है।

बीवी अगर मायके गयी हो तो आदमी तब तक बरतन नहीं धोता जब तक
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
चाय कढ़ाई में बनाने की नौबत ना आ जाये।

सिर दर्द होने पर कुछ देर बीवी से ज़रूर बात करें, क्योंकि...

.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
ज़हर ही ज़हर को काटता है।

पत्नी: मुझे अपने पुलिसवाले पति से तलाक चाहिए।
जज: क्यों?
पत्नी: क्योकि इस कानून वाले के सिर्फ हाथ ही लंबे हैं।

एक पत्नी ने अपने पति को फोन लगाया और पूछा, "क्या कर रहे हो?"
पति: ऑफिस में हूँ, बहुत बिजी हूँ, तुम क्या कर रही हो?
पत्नी: McDonald में तुम्हारे पीछे बच्चों के साथ बैठी हूँ और बच्चे पूछ रहे हैं कि पापा के साथ कौन सी बुआ बैठी है?

sms

मोहब्बत भी अब उस मोड़ पर आ पहुँची है कि...
बीवी को WhatsApp पर प्यार भरा मैसेज भेजो तो वह पूछती है,
"तुम्हें किसने भेजा?"

End of content

No more pages to load

Next page