sms

पत्नी: जब शादियां स्वर्ग में तय होती हैं तो नर्क में क्या होता है?
पती: नर्क में शादी के बाद वाले दिन तय होते हैं।

अगर बीवी अपनी साडी का पल्लू अपनी कमर में ठूंस ले तो समझ जाओ कि...
.
.
.
.
.
.
या तो वो घर का काम निपटाने वाली है या फिर आपको।

sms

फरवरी महीने की सबसे अच्छी बात यह है कि
आपको अपनी बीवी की जली-कटी दो दिन कम सुननी होती हैं।

sms

पति: जल्दी से एम्बुलेंस बुलाओ, मुझे हार्ट अटैक हो रहा है।
पत्नी(पति का फ़ोन उठाकर): जल्दी से अपने फ़ोन का 'Password' बोलो।
पति: रहने दो, अब मुझे ठीक लग रहा है।

पति का नाम भले ही शंकर हो लेकिन...
.
.
.
.
.
.
.
.
तांडव हमेशा पत्नी ही करती है।

मैने तो यूं ही कह दिया था मजाक में कि "तुम्हारें साथ वक्त गुजारना अच्छा लगता है"।
कमबख्त ने "बीवी" बनकर ज़िन्दगी में तहलका मचा दिया।

sms

आदमी (अपनी सास से): आपकी बेटी में तो हज़ारों कमियां हैं।
सास: हाँ बेटा, इसी वजह से तो उसे कोई अच्छा लड़का नहीं मिला।

कितनी अजीब दुनिया है जहाँ "औरतें दूसरी औरतों की शिकायतें करती करती नहीं थकती।"
जबकि "पुरुष दूसरी औरतों की तारीफ करते करते नहीं थकते।"

sms

बहुत ज्यादा थकी हुई महिलाओं के लिए योग आसन:

1. आराम कुर्सी पर बैठिये
2. अपने सिर को पीछे की तरफ मोड़िये
3. आँखें बंद कर लीजिये और धीरे से बोलिए,
"भाड़ में गया काम!"

अशोक चक्र का असली हक़दार वह पति है जो पत्नी के मुँह पर कह सकता है "आज तुम मोटी लग रही हो"।

End of content

No more pages to load

Next page