गिन कर लाये थे, जितने सुकून के पल खुदा से;
सारे बचा ले जाऊंगा वापस,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
शादी जो हो गयी है।

पत्नी: तुमने खाना खाया?
पति: तुमने खाना खाया?
पत्नी: तुम मेरी नकल कर रहे हो?
पति: तुम मेरी नकल कर रहे हो?
पत्नी: चलो शॉपिंग करने चलते हैं।
पति: हाँ मैंने खाना खा लिया।

भाषा का फर्क देखिये अगर पत्नी को हिंदी में कहो कि वह हत्यारिन लग रही है तो रात का ख़ाना नहीं मिलेगा,
लेकिन अगर आपने उर्दू में कहा कि कातिल लग रही है तो शाम की चाय पकोड़ों के साथ मिलेगी।

पत्नी ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए फोन किया।
ऑपरेटर: आपको एम्बुलेंस किस लिए चाहिए?
पत्नी: मेरे पैर की ऊँगली टेबल से टकरा गयी।
ऑपरेटर: तो इसके लिए आप एम्बुलेंस बुलाना चाहती हैं?
पत्नी: नहीं एम्बुलेंस तो मेरे पति के लिए है, उसे हँसना नहीं चाहिए था।

जब कोई नया शादी-शुदा आदमी खुश होता है तो उसका कारण सबको पता होता है;
पर जिस आदमी की शादी को 10 साल हो गए हों और वो खुश हो तो सब उसका कारण जानना चाहते हैं।

वैसे औरत की दिलेरी का अंदाज़ा आदमी को शादी के उसी वक्त लगा लेना चाहिए, जब एक आदमी उसे लेने सौ आदमियोँ की बारात लेकर जाता है और वो 'शेरनी' उधर से अकेली चली आती है।

जब इंसान के पाप का घड़ा भर जाता हैं तब उसकी मृत्यु हो जाती है और जब इंसान की खुशियों का घड़ा भर जाता है तब...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
उसकी शादी हो जाती है।

कोई भी पुराना 'माल' लाइए और नया 'आइटम' ले जाईये!
इस तरह के ऑफर देने वालों का क्या कहूँ?
.
.
.
.
.
.
.
.
कमीने, हम शादीशुदा लोगों के दिल के जज़्बातों के साथ खेल जाते हैं।

बीवी को समझाना मतलब :
32 GB का कोई एक वीडियो डाउनलोड करना और 31.5 GB पूरा होने के बाद आखिर में Error दिखाना।

आपके अंदर का जानवर एक समय के बाद ही बाहर आता है। जैसे शादी के बाद ही पता चलता है कि आप कौन हो
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
शेर या चूहा।

End of content

No more pages to load

Next page