पति: हर सुबह जब मेरी आँख खुलती है तो मैं प्रार्थना करता हूँ कि भगवान सबको तुम्हारे जैसी पत्नी दे।
पत्नी (खुश होकर): सच में।
पति: हां, आखिर मैं अकेला ही दुखी क्यों रहूँ?

नयी-नयी शादी के बाद नव-विवाहित जोड़ी सब्जी लेने गयी।
सब्जीवाला: बाबूजी, बहू तो कान्वेंट में पढ़ी होंगी।
पति (पूरी तरह ख़ुशी से सीना फुला कर): भाई कैसे पहचाना?
सब्जीवाला: थैले में नीचे टमाटर और ऊपर कददू जो रख रही हैं।

पत्नी ने अपने पति से पूछा, "जब हमने शादी की थी तब तो आप मुझे बड़े प्रशंसनीय नामों से बुलाते थे, जैसे मेरी रस मलाई, मेरी बरफी, मेरी रबड़ी..लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं बुलाते?"
पति: दूध की मिठाई कितने दिन ताज़ी रहेगी।

sms

पत्नी: आप बहुत भोले हैं। आपको तो कोई भी उल्लू बना सकता है।
पति: सही कह रही हो, तेरे बाप ने मुझे उल्लू बना दिया तो इससे ज्यादा बुरा क्या होगा।

नयी-नयी शादी के बाद दुल्हन ने खाना बनाया तो गलती से खाने में मिर्च थोड़ी ज्यादा डाल दी। पति अजीब किस्म का मुंह बनाकर खाने लगा, तो पत्नी ने पूछा, "क्या खाना अच्छा नहीं बना?"
पति: खाना तो बहुत अच्छा बना है।
पत्नी: तो फिर आपकी आँखों में आंसू क्यों हैं?
पति: अरे, यह तो ख़ुशी के आँसू हैं।
पत्नी: अरे, आपने तो खाना खाना ही छोड़ दिया।
पति: बस मैं मजबूर हूं, इतनी ख़ुशी बरदाश्त नहीं कर पा रहा।

लडकियाँ हर मोड़ पे डरती हैं;
अकेली हो तो सुनसान राहों का डर, भीड़ में हो तो लोगों का डर,
कोई देखे तो उसकी आँखों का डर, बचपन हो तो माँ बाप का डर,
वो डरती हैं और तब तक डरती हैं, जब तक इन्हें कोई जीवन साथी नहीं मिल जाता,
.
.
.
.
.
.
और यही वो शख्स होता है, जिससे वो सबका बदला लेती हैं।

पत्नी सुबह-सुबह पति से, "पूजा किया करो, इससे बड़ी से बड़ी बलाएँ टल जाती हैं।"
पति: तेरे बाप ने बहुत की होगी, उसकी टल गयी और मेरे पल्ले पड़ गयी।

परफेक्ट बीवी:
न कभी तंग करती है,
न कभी झूठ बोलती है,
न ही वो धोखा देती है,
न कभी शक करती है,
न कभी पैसे मांगती है,
न ही कभी शॉपिंग करने जाती है,
और न ही इस दुनिया में पायी जाती है।

दांतों की हिफाजत के तीन तरीके:
1. दिन में दो बार ब्रश करें
2. मीठा खाने के बाद कुल्ला करें
तीसरा और सबसे आवश्यक
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बीवी के साथ मुँह संभाल कर बात करें।

पति शाम को घर लौटते ही: आज सुबह पता नहीं किसका मुँह देख कर उठा था कि खाना भी नसीब नहीं हुआ।
पत्नी: मेरी मानो बैडरूम में लगे आईने को हटा दो, वर्ना रोज़ाना यही शिकायत रहेगी।

End of content

No more pages to load

Next page