sms

पत्नी(पति से): क्यों जी! क्या ये सच है कि इस मौसम की चांदनी रातों में समझदार लोग भी पागल हो जाते हैं?
पति ने आह भरते हुए कहा: हां, यह सच है! ऐसे ही मौसम की एक चांदनी रात में मैंने तुमको प्रपोज किया था।

वो ज़हर देकर मारते तो दुनियां की नज़र में आ जाते;
अंदाजे कत्ल तो देखो, हमसे शादी ही कर ली।

sms

पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह जब घर पहुँचा तो पत्नी ने गुस्से से कहा: अब सुबह के सात बजे घर क्यों आए हो ?
पति ने जवाब दिया: नाश्ता करने के लिए।

एक मासूम सी बीवी थी।
.
.
.
.
.
.
.
.
भैया, जोक तो ऊपर ही था। वहीं हंस लेते, इतने नीचे काहे चले आए?

sms

पति: हर सुबह जब मेरी आँख खुलती है तो मैं प्रार्थना करता हूँ कि भगवान सबको तुम्हारे जैसी पत्नी दे।
पत्नी(खुश होकर): अच्छा!
पति: हां, आखिर मैं अकेला ही दुखी क्यों रहूँ?

sms

पति पत्नी में भयंकर वाक् युद्ध हुआ।
पति ने क़ोध में आकर कहा: "मै पति पद से इस्तीफा देता हूँ"।
पत्नी ने जवाब दिया: "वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहिए"।

sms

बाबा रामदेव कहते हैं -अच्छी सेहत के लिए सास पर काबू करें।
अब बाबा को कौन समझाये कि लोगों से बीवी काबू नहीं होती सास पर कैसे काबू करें!

पत्नी ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए 102 पर कॉल किया।
ऑपरेटर: आपको क्या समस्या है?
पत्नी: मेरे पैर की ऊँगली कॉफी टेबल से टकरा गई है।
ऑपरेटर हँसते हुए: और इस के लिए आप एम्बुलेंस बुलाना चाहती हैं?
पत्नी: नहीं, एम्बुलेंस तो मेरे पति के लिए है, उसे हंसना नहीं चाहिए था।

दूसरी शादी करने के 4 तरीके
.
.
.
.
.
.
.
कमीने, बहुत स्पीड में नीचे आए हो; पहले एक शादी को तो हैंडल कर लो।

sms

पत्नी अपने पति से: शादी के शुरू में खाना बनाती थी तो आप मुझे ज्यादा खिलाते थे और खुद कम खाते थे, पर अब ऐसा क्यों नहीं?
पति: क्योंकि अब तुम्हें खाना बनाना आ गया है।

End of content

No more pages to load

Next page