sms

शादी के बाद पति कैसे बदलते है, जरा गौर कीजिए:
पहले साल: प्रिय, संभलकर उधर गड्ढा हैं,
दूसरे साल: अरे यार देख ,के उधर गड्ढा हैं,
तीसरे साल: दिखता नहीं, उधर गड्ढा हैं,
चोथे साल: अंधी हैं क्या? गड्ढा नहीं दिखता?
पांचवे साल :अरे उधर -किधर मरने जा रही हैं, गड्ढा तो इधर हैं!

sms

पत्नी: तुम ने कभी सोचा है कि मेरी शादी किसी और से हो जाती तो क्या होता?
पति: नहीं, मैंने कभी किसी का बुरा नहीं सोचा!

sms

पत्नी: सुनो जी, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ़्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हें तलाक़ दे दूँगी।
पति: हे भगवान ! और मैं पागल इनको बचाने की कोशिश कर रहा था।

पति और चाय की पत्ती के बीच समानता:
दोनों के नसीब में जलना और उबलना लिखा है और वो भी औरतों के हाथों से।

मच्छर और मक्खी की हो गई शादी;
पहली ही रात हो गई मच्छर की बर्बादी;
कहता है कि मेरी किस्मत ही खोटी है;
मक्खी रात को गुड-नाईट लगा के सोती है।

sms

पत्नी: आपके जन्मदिन के लिए इतना मस्त सूट लिया है कि पूछो मत।
पति: शुकर है तुम्हें मेरा ख्याल तो आया, लाओ दिखाओ।
पत्नी: अभी पहन के आती हूँ।

शादीशुदा आदमी के लिए "ए जी, सुनते हो" ऐसा है जैसा कि .
..
...
....
"बिग बॉस चाहते हैं"।

sms

पति: तुमसे शादी करके मुझे एक बहुत बड़ा फायदा हुआ।
पत्नी: कौन सा फायदा?
पति: मुझे मेरे गुनाहों की सज़ा जीते-जी मिल गई।

पत्नी पति से,"कॉलेज के बारे में तुम्हारा कोई कटु अनुभव है?"
पति: हाँ, तुम्हारी और और मेरी पहली मुलाक़ात कॉलेज में ही तो हुई थी।

कश्मीर और बीवी में क्या समानता है?
वैसे तो दोनों ही समस्या हैं।
पर पड़ोसी नजर डाले तो गुस्सा आता है।

End of content

No more pages to load

Next page