sms

पत्नी: तुमने कभी सोचा है कि मेरी शादी किसी और से हो जाती तो क्या होता?
पति: नहीं मैंने कभी किसी का बुरा नहीं सोचा।

sms

बाबा: बेटा तुझ पर एक ख़तरनाक चुड़ैल का साया है।
पति: बाबा जुबान संभालकर बात करो, और खबरदार अगर बीवी के बारे में कुछ उल्टा सीधा कहा तो।

पत्नी: तुम ये रोज-रोज ऊपर देखकर पत्थर क्यों मारते हो?
पति: क्योंकि एक दिन मुझसे किसी ने कहा कि जोड़ी ऊपर से बनकर आती है।

sms

पुरानी कहावत है सोते समय टेंशन लेकर नहीं सोना चाहिए;
आश्चर्य की बात है फिर भी लोग बीवी के साथ सोते हैं।

जो लोग अपनी पसंद से शादी नहीं करते वो ज़िन्दगी भर लड़ते हैं।
और जो लोग अपनी पसंद की लड़की से शादी करते हैं;
.
. .
. . .
होती उनकी ज़िन्दगी भी कुत्ते वाली ही है, बस वो बताते नहीं।

sms

पति: हर सुबह जब मेरी आँख खुलती है तो मैं भगवान से यही प्रार्थना करता हूँ कि भगवान सबको तुम्हारे जैसे पत्नी दे।
पत्नी खुश होते हुए बोली,"अच्छा।"
पति: हाँ आखिर मैं अकेला ही क्यों दुखी रहूँ?

पत्नी की शक करने की हद:
पति प्यार से,"मैं तुम्हें इसी तरह सात जन्मों तक प्यार करूंगा।"
पत्नी: हाँ हाँ मुझे पता है, आठवें जन्म में उस डायन तुम्हारी सेक्रेटरी के साथ ऐश करोगे।

मरीज़: डॉक्टर साहब मुझे बोलने में बड़ी दिक्कत आती है।
डॉक्टर: आपको यह तकिफ कब से है?
मरीज: जी जब से मेरी शादी हुई है और ख़ासतौर पर तब होती है जब मेरी पत्नी मेरे सामने होती है।

पत्नी ने पति को फोन किया और पूछा,"कहाँ हो?"
पति: ऑफिस में हूँ, बहुत व्यस्त हूँ और तुम क्या कर रही हो?
पत्नी: KFC में तुम्हारे पीछे बच्चों के साथ बैठी हूँ, और बच्चे पूछ रहें हैं पापा के साथ ये कौनसी बुआ बैठी है?

sms

पत्नी: सुनो जी डॉक्टर ने मुझे एक महीने के आराम के लिए खूबसूरत विदेशी देश जाने को कहा है, हम कहाँ जायेंगे?
पति: दूसरे डॉक्टर के पास।

End of content

No more pages to load

Next page