जीतो (रसोई से): अजी सुनते हो, आज मैं बहुत खूबसूरत लग रही हूँ!
संता: तुमने कैसे जाना?
जीतो: आज मेरी खूबसूरती देखकर रोटी भी जल रही है!
जीतो: आज आपका जन्मदिन है मैं आपके लिये क्या लाऊं?
संता: अगर तुम मुझे प्यार करो, मेरी इज्ज़त करो, मेरा कहना मानो! बस यही मेरे लिये सबसे बड़ा गिफ्ट है!
जीतो: नहीं नहीं मैं आपके लिये गिफ्ट ही लाऊंगी!
जीतो: मैं आपकी शिकायतों से तंग आ चुकी हूँ! मैंने जो दाल सोमवार को बनाई आपने स्वाद से खाई, मंगलवार को भी वही खाई, बुधवार को वही खाई, यहाँ तक कि वीरवार को भी वही खाई और आज शुक्रवार को आप कह रहे हो यह स्वाद नहीं है?
मरीज़ होश में आते ही बोला: मैं कहाँ हूँ? क्या मैं स्वर्ग में हूँ?
पत्नी: जी नहीं, अभी तो मैं आपके साथ हूँ!
असली बहादुर तो वो आदमी है जो आधी रात को नशे में धुत्त घर पहुंचे और अपनी पत्नी के हाथ में झाड़ू देखकर कहे, 'अरे, तुम अभी भी झाड़ू लगा रही हो?'
जीतो: पड़ोस वाले राजी को इंग्लिश में 97 अंक मिले हैं!
संता: अरे वाह 3 अंक कहाँ रह गए?
जीतो: वो हमारा बेटा लाया है!
संता: ऑपरेशन में मुझे कुछ हो गया तो डाक्टर से शादी कर लेना!
पत्नी: ऐसे क्यों कह रहे हो?
संता: क्योंकि बदला लेने का यही तरीका है!
बंता: आज रास्ते में एक बदमाश ने मेरी छाती पर रिवोल्वर तान कर कहा जितने पैसे है निकालो नहीं तो मैं तुम्हें गोली मार दूंगा!
प्रीतो: मुझे पता है तुम महामूर्ख हो, तुमने पैसे दे दिए होंगे!
जीतो: हम कहाँ जा रहे हैं?
संता: लौंग ड्राइव पर!
जीतो: पहले क्यों नहीं बताया?
संता: मुझे भी अभी पता चला जब ब्रेक नहीं लगी!
पति: अब तुम ही इस घर को स्वर्ग बना सकती हो?
पत्नी (खुश होते हुए): वो कैसे?
पति: मायके जा कर!



