जज: जब तुमने अपने पति को चाय में जहर मिला कर पिलाया आपको उसपर ज़रा भी तरस नहीं आया ?
औरत: आया था जब उसने दूसरी प्याली चाय मांग थी!
प्रीतो: मैं अभी ब्यूटी पार्लर में तीन घण्टे लगाकर लौटी हूँ !
बंता: अच्छा ! फिर भी तुम्हारी बारी नहीं आयी !
नर्स: वधाई हो आपके जुड़वां लड़के हुए हैं!
प्रीतो: हाये मैं अपने पति संता को क्या बताऊँगी कि दुसरे बच्चे का पिता कौन है?
पति : काम वाली शांति को बुलाओ!
पत्नी : क्यों ?
पति : डॉक्टर ने कहा है , रात में दबा खाने के बाद शांति के साथ सो जाना !
पत्नी : रात को आप पी के गटर में गिर गए थे !
पति: क्या बताऊँ , सब गलत संगती का असर है ! हम 4 दोस्त .. 1 बोतल , और वोह तीनो बेबाकुफ़ पीते नहीं !



