sms

पत्नी: बाजार से दूध का 1 पैकेट ले आओ। हाँ, अगर नींबू दिखें, तो 6 ले आना।
पति, 6 पैकट दूध ले आया!
पत्नी: 6 पैकेट दूध?
पति: हाँ 6 पैकेट लाया हूँ, क्योंकि बाजार में नींबू दिख गए थे!

sms

पत्नी को उदास देख कर पति: डार्लिंग तुम इतनी उदास क्यों लग रही हो, गुमसुम बैठी हो, क्या सोच रही हो?
पत्नी: नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है। बस कुछ दिनों से मुझे ये चिंता सता रही है कि आखिर क्या कसर रह गयी मेरी "कोशिशों" में जो शादी के इतने सालों बाद भी तुम मुस्कुरा लेते हो!

sms

वैसे तो पत्नियाँ, पति को परमेश्वर मानती हैं लेकिन मजाल है कि जो कोई दूसरी आकर पूज ले!

sms

शादी सात जन्मों का बंधन है! अभी कौन सा चल रहा है ये कैसे पता चलेगा?
~ एक दुःखी पति

sms

मरने से पहले पत्नी अपने पति से बोली: मैं जा रही हूँ! अब हम स्वर्ग में मिलेंगे!
उसी दिन से पति, दारु पीने लगा, जुगा खेलने लगा, कुल मिला कर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा!
उसने ठान लिया कि कुछ भी हो जाये, स्वर्ग नहीं जाना मतलब नहीं जाना!

sms

शादीशुदा पुरुष कभी अपनी बीवी का हाल नहीं पूछेगा,
लेकिन उसे औरो की बीवी की बड़ी चिंता रहती है!

sms

पति ने पत्नी के गालों को चूमा और बोला, "बिल्कुल संतरे जैसे खट्टे हैं तुम्हारे गाल!"
पत्नी: पता नहीं जी, जितने मुँह उतनी बातें!

sms

बीवी से झगड़ते वक़्त उसका मन कैसे भटकायें?
सिर्फ इतना कहिये, "सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या?"
नोट: ये 100% काम करता है!

sms

खाना खाते समय पति, पत्नी से: ये क्या खाने में दो रुपये के चार सिक्के निकले हैं!
पत्नी: पिछले कुछ दिनों से आप ही तो कह रहे थे कि खाने में कुछ 'Change' चाहिए!

sms

राशिफल तो केवल कुँवारों के लिए होता है!
शादीशुदा आदमी तो बीवी का मुँह देख कर ही पता लगा लेते हैं कि आज का दिन कैसे बीतेगा!

End of content

No more pages to load

Next page