हर महिला चाहती है "जब तक जियूँ मैं सुहागन जियूँ",
सवाल ये है कि सिर्फ जिन्दा ही रखना है बन्दे को या जीने भी देना है!
सब कहते हैं कि कामयाब मर्द के पीछे एक औरत का हाथ होता है।
गलत कहते हैं सिर्फ हाथ नहीं, लात, घूंसे, बेलन, चिमटा आदि भी होते हैं।
पत्नी: अगर मैं ना होती तो तुम्हारा क्या होता?
पति: भला।
सदाबहार लोग हमेशा सुखी होते हैं क्योंकि वो सदा बाहर ही होते हैं,
घर में रहेंगे तो मगजमारी होगी।
ससुर: आइए दामाद जी आज सुबह-सुबह अचानक कैसे दर्शन दे दिए?
दामाद: आपकी बेटी से झगड़ा हो गया था, वो बोली जहन्नुम में जाओ!
एक पुरुष ही दूसरे पुरुष को ठीक से समझ सकता है!
ग्राहक: मैं एक लेडीज घडी खरीदना चाहता हूँ!
दुकानदार: सर, पत्नी के लिये चाहिये या ब्रांडेड दिखाऊँ!
गलतफहमी
एक आदमी ने अपनी सेक्रेटरी से यह सोचकर शादी कर ली कि वह शादी के बाद भी पहले की तरह कहना मानेगी!
पतियों के 'फ्रिज में पानी भर के रखो' वाले दिन गये ही थे कि...
'कम्बल को मोड़कर रखो' वाले दिन आ गये!
बीवी अगर मायके गई हो तो, बन्दा बर्तन तब तक नहीं धोता जब तक,
चाय कढ़ाई में बनाने की नौबत ना आ जाए!
एक पति का बयान:
ना मैं चुनाव लड़ रहा हूँ, ना मेरी घरवाली।
हम दोनों आपस में ही लड़ के खुश हैं।



