sms

शक की भी हद हो गई जी,
पति की हृदय की सर्जरी होने के बाद पत्नी ने सर्जन से एक सवाल पूछा,
"इनके दिल में कोई दूसरी थी?"
डॉक्टर भी बहुत पहुँचा हुआ था बोला, "उसी का तो बायपास किया है।"

sms

पति: आजकल तुम ना सिगरेट पीने से रिक्ति हो ना शराब पीने से, क्या सब शिकायतें खत्म?
पत्नी: नहीं। LIC वाला परसों ही सब फायदे बता कर गया है।

sms

अचानक मौसम में ये आंधियां कैसी आने लगीं;
लगता है मायके से बीवियां सबकी वापस आने लगीं।

sms

बीवी सुबह सुबह उठ कर सीधे मेकअप करने लगी, पति की आँख खुली।
पति: पागल हो गई हो जो सुबह सुबह मेकअप कर रही हो?
पत्नी: चुप रहो, मैंने अपने फोन पर चेहरा देखकर खुलने वाला लॉक लगाया था, अब फोन मुझे पहचान नहीं रहा है।

sms

जो आपकी चुप्पी को भाषण में बदल दे वह है दारु,
और जो आपके भाषणों को चुप्पी में बदल दे वह है मेहरारू।

sms

पति: कहाँ गई थी?
पत्नी: रक्तदान करने।
पति: पीती थी तब तक तो ठीक था, अब बेचने भी लग गई।

sms

नौकरी भी पत्नी जैसी होती है,
जो एक बार मिलने के बाद छोड़ भी नहीं सकतेऔर एक होते हुए दूसरी कर भी नहीं सकते। और एक ख़ास बात जो है, उसे छोड़ के बाकी सब अच्छी लगती है।
~ एक समझदार पति!

sms

ज़हरीला मैसेज:
पहला दोस्त: देख तेरी बीवी को सांप काट रहा है।
दूसरा दोस्त: अबे वो काट नहीं रहा है, उसका ज़हर खत्म हो गया है, रिचार्ज करवाने आया है।

sms

पति (फोन पर): खाने में क्या बनाया है?
पत्नी: जहर।
पति: मैं देर से आऊँगा, तुम खा कर सो जाना।

sms

पत्नी: तुम कभी भी मुझे छोड़ोगे नहीं ना?
पति: नहीं।
पत्नी: अगर मैं मोटी हो गई तो?
पति: नहीं।
पत्नी: अगर मैं पागल हो गई तो?
पति: पगली छोड़ा है क्या अब तक?

End of content

No more pages to load

Next page