आज का ज्ञान:
मुसीबत में भी पत्नी से रूपये उधार न लें,
मैंने 4 महीने पहले 2 हजार लिए थे,
3 बार दे चुका हूँ 2.5 हजार अभी भी बाकी हैं।
बीवी: सुनो जी, आपने काम वाली बाई को I Love You बोल दिया क्या?
पति: नहीं तो, क्यों क्या हुआ?
बीवी: कल तक मुझे भाभी बुलाती थी, आज दीदी बुला रही है।
दुनिया में वो कौन सी चीज़ है जो सबसे ज़्यादा बार फूलती है फिर भी उसके आकार में कोई परिवर्तन नहीं होता?
घरवाली का थोबड़ा।
पति: सेल्फ कन्ट्रोल तो कोई तुमसे सीखे, मानना पड़ेगा।
बीवी (खुश होकर): वो तो है, पर किस बात पर?
पति: शरीर में इतनी 'शूगर' है पर मज़ाल है कभी ज़ुबान पर आने दी हो।
पति का नाम भले ही शंकर हो मगर तांडव हमेशा पत्नी ही करती है।
पति: आज से तुम मैनेजर के साथ रहने वाली हो।
पत्नी: Awww कैसे हों वो दिखने में?
पति: पागल कहीं की, मैं मैनेजर बन गया हूँ।
पति: एक तुम ही हो जो इस घर को स्वर्ग बना सकती हो।
पत्नी (खुश होकर): वह कैसे?
पति: अपने मायके जाकर।
पत्नी या तो खुद पैसे बदलवाओ या मुझे 10-12 सूट दिलाओ। मैं बैंक की लाइन में कोई भी सूट रिपीट नहीं करुँगी।
महिला: पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी सारी फरमाइशें पूरी करते थे।
सहेली: और अब?
महिला: अब फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं।
मेरे एक शुभचिंतक ने मुझे यह सुझाव दिया कि लोगों से बहस से नहीं जीतो बल्कि अपनी मुस्कान से हराओ।
मैंने प्रयास किया... बीवी बोली, "बहुत ज्यादा हँसी आ रही है तुमको आजकल?"



