sms

आज का ज्ञान:
मुसीबत में भी पत्नी से रूपये उधार न लें,
मैंने 4 महीने पहले 2 हजार लिए थे,
3 बार दे चुका हूँ 2.5 हजार अभी भी बाकी हैं।

sms

बीवी: सुनो जी, आपने काम वाली बाई को I Love You बोल दिया क्या?
पति: नहीं तो, क्यों क्या हुआ?
बीवी: कल तक मुझे भाभी बुलाती थी, आज दीदी बुला रही है।

sms

दुनिया में वो कौन सी चीज़ है जो सबसे ज़्यादा बार फूलती है फिर भी उसके आकार में कोई परिवर्तन नहीं होता?
घरवाली का थोबड़ा।

sms

पति: सेल्फ कन्ट्रोल तो कोई तुमसे सीखे, मानना पड़ेगा।
बीवी (खुश होकर): वो तो है, पर किस बात पर?
पति: शरीर में इतनी 'शूगर' है पर मज़ाल है कभी ज़ुबान पर आने दी हो।

sms

पति का नाम भले ही शंकर हो मगर तांडव हमेशा पत्नी ही करती है।

sms

पति: आज से तुम मैनेजर के साथ रहने वाली हो।
पत्नी: Awww कैसे हों वो दिखने में?
पति: पागल कहीं की, मैं मैनेजर बन गया हूँ।

sms

पति: एक तुम ही हो जो इस घर को स्वर्ग बना सकती हो।
पत्नी (खुश होकर): वह कैसे?
पति: अपने मायके जाकर।

sms

पत्नी या तो खुद पैसे बदलवाओ या मुझे 10-12 सूट दिलाओ। मैं बैंक की लाइन में कोई भी सूट रिपीट नहीं करुँगी।

sms

महिला: पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी सारी फरमाइशें पूरी करते थे।
सहेली: और अब?
महिला: अब फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं।

sms

मेरे एक शुभचिंतक ने मुझे यह सुझाव दिया कि लोगों से बहस से नहीं जीतो बल्कि अपनी मुस्कान से हराओ।
मैंने प्रयास किया... बीवी बोली, "बहुत ज्यादा हँसी आ रही है तुमको आजकल?"

End of content

No more pages to load

Next page