पति: संसार की सभी औरतें चुड़ैल ही होती हैं।
पत्नी गुस्से में, "आपका मतलब मैं भी चुड़ैल हूँ?"
पति: अरे नहीं, तुम तो रानी हो।
पत्नी गले लगते हुए बोली, "सच में मैं रानी हूँ?"
पति: हाँ, उन सब की।
विवाहित पुरुषों के लिए सुझाव:
अगर आप अपने धन को दोगुना करना चाहते हैं तो 1000 रुपये सुबह अपनी पत्नी को दें और शाम को हिसाब माँग कर देखें, हिसाब 2000 का मिल जाएगा।
चावल देखते समय कंकर पत्नी को भले नज़र ना आये, पर साला शर्ट पर चिपका किसी महिला का बाल उसे 20 फुट दूर से चौखट में घुसते ही दिख जाता है।
कोई भी पुराना माल लाइए और नया आइटम ले जाईए।
इस तरह के ऑफर देने वाले शादीशुदा लोगों के ज़ज्बातों से खेलते हैं।
शादियों के सीजन का विशेष!
एक भाई पार्लर के स्वागत कक्ष में बैठा था। एक महिला आई, धीरे से कंधे को दबाया और बोली,
"आइये चलते हैं"।
भाई पसीने-पसीने हो गये और बोले, "मैं शादीशुदा हूँ और यहाँ पार्लर में बीवी भी साथ है"।
महिला: अरे ध्यान से देखो, मैं ही हूँ।
गाँव में पत्नी पति को पीट रही थी।
पड़ोसन बोली, "क्यों मार रहे हो बेचारे को?"
पत्नी बोली, "बेचारा नहीं है ये। इन्हें फोन किया था एक लड़की बोली, "जिस व्यक्ति से आप संपर्क करना चाहते हो वो अभी व्यस्त है।"
पत्नी: मुझे सोने का हार दिलवा दो तो मैं तुम्हें सात जन्मों तक चाहूँगी।
पति: हार के साथ कंगन भी दिलवा दूँगा, लेकिन बात इसी जन्म तक रहने दो।
पत्नी: मैं बचूंगी नहीं, मर जाऊंगी।
पति: मैं भी मर जाऊंगा।
पत्नी: मैं तो बीमार हूँ इसलिए मर जाऊंगी लेकिन तुम किस लिए?
पति: मैं इतनी ख़ुशी बर्दाश्त नहीं कर पाउँगा।
पत्नी: हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है, जैसे तुम्हारे पीछे मैं हूँ।
पति: जब एक औरत से इतनी सफलता है तो सोच रहा हूँ, दो-तीन और रख ही लूँ।
पत्नी: मुझे खुश रखा करो, सारी टेंशन दूर हो जाएगी।
पति: जब-जब तू खुश हुयी है, तब-तब मेरी Salary महीने के 15 दिन में ही ख़त्म हुई है।



