बहुत से लोग सवाल करते हैं, शादी क्या है?
लो उत्तर देता हूँ,
जब दिशा उलटी हो जाती है तो उसे शादी कहते हैं।
दिशा - शादी
एक पति द्वारा की गई सबसे रोमांटिक तारीफ:
तेरी बिखरी हुई ज़ुल्फो ने हंगामा मचा रखा है,
कभी दाल, कभी सब्जी, तो कभी रोटी में नज़र आती हैं।
पत्नी: अजी सुनते हो, ऊपर से वो बॉक्स उतार दो ना? मेरा हाथ छोटा पड़ रहा है तो पहुँच नहीं रहा।
पति: तो अपनी जुबान Try करो ना।
ढूम.. ढिशूम.. धड़ाम..
ग़लतफ़हमी की तो इंतहा तो देखो:
पत्नी, पति से नाराज़ होकर बात नहीं कर रही और सोच रही है कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
पति को 'सज़ा' दे रही है।
मैंने तो यूँ ही कह दिया था मज़ाक में कि तुम्हारे साथ वक़्त गुज़ारना अच्छा लगता है...
कमबख्त ने बीवी बनकर ज़िन्दगी में, तहलका मचा दिया।
शादी से पहले ही दुनियाँ घूम लेनी चाहिए,
क्योंकि शादी के बाद दुनियाँ ही घूम जाती है।
बीवी: अगर तुम मुझे छोड़ने चलोगे, तो ही मैं मायके जाऊँगी।
पति: हाँ, पर एक शर्त पर, मैं लेने आऊँगा, तो ही आओगी।
पत्नी: क्यों जी, रोज़ सुबह मेरे चेहरे पे पानी क्यों डालते हो?
पति: तेरे बाप ने कहा था मेरी बेटी फूल की तरह है, इसे मुरझाने मत देना।
एक आदमी घर पर DVD देख रहा था और जोर जोर से चीखने लगा...
नहीं-नहीं घोड़े पर से मत उतर.. पागल मत उतर, ये एक चाल है। यहाँ जाल बिछा है। कुत्ते की मौत मरेगा साले...
पत्नी: कौन सी फिल्म देख रहे हो?
आदमी: हमारी शादी की DVD!
बडी दुविधा होती रही है जब:
1. बायोलॉजी के टीचर: सेल मतलब 'शरीर की कोशिकाएँ''
2. फिजिक्स के टीचर : सेल मतलब 'बैटरी'
3. इकोनॉमिक्स के टीचर: सेल मतलब 'बिक्री'
4. हिस्ट्री के टीचर: सेल मतलब 'जेल'
5. अंग्रेजी के टीचर: सेल मतलब 'मोबाइल'
मैंने तो पढ़ाई ही छोड़ दी यह सोचकर कि जिस स्कूल में पांच शिक्षक एक मत नहीं हैं, उस स्कूल में पढ़ कर क्या होगा और अब जाकर सच्चा ज्ञान मिला जब... पत्नी ने बताया सेल मतलब 'डिस्काउंट'।



