संजय दत्त: जेलर साहब मुझे फिर से बापू दिखाई दे रहें हैं।
जेलर: कहाँ हैं बापू?
संजय दत्त: वो उधर सफ़ेद धोती में।
जेलर: जा चुपचाप सो जा, वो आसाराम है।

बॉलीवुड की फिल्में तब तक अधूरी हैं,
.
.
.
.
.
.
.
जब तक उनमे किसी सब्ज़ी वाले का ठेला न टूटे।

पीढियां खप गई पता लगाते लगाते कि दुनिया किस मिट्टी की बनी है।
.
.
.
.
.
.
.
और एक समाज सेविका ने एक मिनट मे बता दिया कि...
.
.
.
.
.
.
ये दुनिया पीतल की।

सलमान खान ‪‎BigBoss 8‬ में हवाई जहाज चलाएंगे।
इस खबर से फुटपाथ वाले खुश हैं और
.
.
.
.
.
.
.
बुर्ज खलीफा वाले दहशत में हैं।

आमिर: कल मेरी फ्लाइट है कुछ कपडे पैक कर देना।
किरण: ओके, पुराना वाला ट्रांज़िस्टर घर में पहनने के लिए और नया सोनी वाला टू इन वन पार्टी वियर के लिए ठीक रहेगा न?

सलमान भाई Big Boss8 में हवाई जहाज़ चलाते हुए नज़र आए।
फुटपाथ पर सोने वालों में त्यौहार का माहौल,
वहीं बुर्ज ख़लीफा वासी दहशत मे नज़र आये।

वर्षों पहले गायक मुकेश जी ने एक सवाल पूछा था:
'पानी रे पानी तेरा रंग कैसा।'
इस सवाल का जवाब इतने साल बाद महान वैज्ञानिक हनी सिंह से मिला,
'ब्लू है पानी पानी पानी।'

बस 2 मिनट के लिए मै अपना फोन दोस्त के घर पर भूल आया था।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
ऐसी Feeling आ रही थी जैसे मै अपनी मासूम गर्लफ्रेंड को शक्ति कपूर के पास छोड़ आया हूं।

तीस अगस्त को Star Gold पर 'हमशक्ल्स' आने वाली है...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
और ये जानकारी नहीं 'चेतावनी' है।

असिस्टेंट डायरेक्टर: सर, फिल्म में एक सेक्स सीन डाल देते हैं।
रोहित शेट्टी: ठीक है Nano पर Scorpio चढ़ी हुई दिखा दे।

End of content

No more pages to load

Next page