पुरानी और नई उमराव जान में क्या फर्क है?
पुरानी पापा की जान थी, और नई बेटे की जान है।

फरहान ऋतिक से: सुना है तेरा तलाक़ हो गया।
ऋतिक: हाँ तो।
फरहान: तुम ने आलोक नाथ से कन्यादान नहीं करवाया था क्या?

sms

गब्बर: यह हाथ मुझे दे दे ठाकुर।
ठाकुर: ठीक है, ले ले पर कल सुबह धोने के लिए आ जाना।

ज़रीन (Zarine), करीना( Karina) और कैटरीना (Katrina), तीनों की त्वचा एक जैसी गोरी क्यों है?

सोचो

क्योंकि तीनों के नाम में रिन (Rin) आता है;
और "रिन देता है चौंका देने वाली सफ़ेदी"।

बंदे हैं यह किसके;
किसने दिया इनको इतना ज़ोर;
चप्पल से धोएंगे इनको;
अगर बनाया धूम 4।

sms

चश्म-ए-बद्दूर फारूख शेख, आपको ज़न्नत नसीब हो।

ग़रीब करे तो चोरी;
आमिर करे तो धूम 3।

क्रिश-3 के स्टंट में ऋतिक के सर में चोट आयी थी।
चोट तो ठीक हो गई थी,मगर "सूजन" अब गयी है।

sms

लगता है आज हर इच्छा पूरी हो गई;
पर अब मज़ा देखो, आज कोई इच्छा ही नहीं रही!

ह्रदय विशेषज्ञ (Cardiologist) और गब्बर सिंह के बीच सामान्य क्या है?
दोनों यही कहते हैं, कि तूने नमक खाया था न अब।
.
. .
. . .
"गोली खा।"

End of content

No more pages to load

Next page