
शाहिद: अलिया 'उड़ता पंजाब' को A Certificate मिल गया।
अलिया: थोड़ी और मेहनत करते तो A+ भी मिल जाता।

अगर ड्रग्स पर 'उड़ता पंजाब' बनाई है तो
खैनी पर 'रगड़ता बिहार'
गुटखे पर 'थूकता उत्तरप्रदेश'
दारू पर 'लुढ़कता हरियाणा'
सिगरेट पर 'फूंकती दिल्ली'
अफीम पर 'चिलमता हिमाचल'
गांजे पर 'खेंचता गोआ'
भी बनानी चाहिए ।

ये तालिबान और सेंसर बोर्ड वाले कब किस बात पे क्या काट दें, कोई नहीं जानता।

अब Censor Board चाहता है कि "उड़ता पंजाब" में से पंजाब का नाम हटा दें,
फिल्म हो या आईपीएल, बाहर सबसे पहले पंजाब को ही निकालते हैं।
जंगल बुक फिल्म को मिला UA Certificate,
अब चड्डी पहन कर फूल खिलाओगे तो यही Certificate मिलेगा ना!

सोनम कपूर भी अच्छी एक्टिंग करने लग गयी है।
और कितने "अच्छे दिन" चाहिए?
शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर की किस्मत देखिये:
फिल्म Aashiqui 2 में शराबी मिला, एक और फिल्म Ek Villain में गुंडा (लफंगा) मिला, फिर Haider में आतंकवादी मिला।
बाप ने कोई अच्छे कर्म किये होते तो अपने ग्रुप एडमिन जैसा कोई हीरो मिलता ना।

मस्तीजादे और क्या कूल हैं हम-3 का ट्रेलर देखने के बाद इमरान हाशमी का कहना है कि...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
हम शरीफ क्या हुए सारी दुनिया ही बदमाश हो गई।
पहले किरण ने कहा अपनी बीवी को छोड़ दो,
फिर किरण ने कहा मुझसे शादी कर लो,
अब किरण कह रही है हिंदुस्तान छोड़ दो,
और उम्मीद है एक आज्ञाकारी एवं सहिष्णु पति की तरह जल्द ही बोरिया बिस्तर बांध कर चला जायेगा।
"अरे भईया ई किरण्वा तोहरी फिरकी ले रही है , ई रोंग नंबर है और डरा कर अपना उल्लू सीधा कर रही है।"
दया: सर, ये तो मर गया है।
ACP: तलाशी लो इसकी।
दया: जेब में कुछ है, सर ये तो 'प्रेम रतन धन पायो' का टिकट है।
ACP: इसका मतलब समझे दया, आत्महत्या है यह।