पेट और पेट्रोल दोनों बढ़ रहे हैं और दोनों का एक ही इलाज है... . . . . . . साइकिल!
महंगे पेट्रोल-डीज़ल पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा, क्योंकि जब शराब महंगी हुई थी तो हमारे टाइम पर कोई बोला था क्या?
सब लोग पेट्रोल के पीछे पड़े हुए हैं इधर सरसों का तेल 150 पार कर गया है!
समझा रहा हूँ मान जाओ, मास्क पहनों, हाथ साबुन से अच्छी तरह से धोओ, 2 गज की दूरी बना कर रखो,
नहीं तो फिर 500 रू की रॉयल स्टैग 2500 रु में लेनी पड़ेगी।
सारे देश में कौरोना फैल रहा है।
परंतु देखना! पश्चिम बंगाल में नही फैलेगा। शर्त लगा लो!
14 फरवरी के बाद अचानक कोरोना केस में बढ़ोतरी इशारा कर रही है कि... लोगों ने सोशल डिस्टैन्सिंग का सही पालण नहीं किया!
लॉकडाउन का सबसे ज़्यादा नुक्सान तैमूर को हुआ है! एक झटके में उसकी प्रॉपर्टी आधी हो गयी!
रिश्ते हुए एक बार फिर शर्मसार: कल रात गाँव में एक कलयुगी बेटे ने ही गहरी नींद में सो रहे अपने पिता की मोटरसाइकिल में से पेट्रोल चुरा लिया!
पेट्रोल सी रंगत का ये जो पानी गिलास में है, इतिहास गवाह है कि इसके भाव बढ़ने पर, इसके शौकीनों ने कभी हाय-तौबा नही करी!
ਬੈਂਕ ਚ ਗੈਸ ਦੀ ਸਬਸਿਡੀ ਆਈ ਹੈ 6.40 ਪੈਸੇ। ਕੋਈ ਪਲਾਟ ਜਾਂ ਕਿੱਲਾ ਵਿਕਾਊ ਹੋਵੇ ਤਾਂ ਦੱਸ ਦੇਊ, ਬੜੀ ਮਿਹਰਬਾਨੀ ਹੋਉਗੀ!