शीला आंटी का रो रो कर बुरा हाल है,
उनका कहना है:


कम्बख्तों, जब किसी को भी सरकार नहीं बनानी थी तो मुझे हटाया क्यों? नासपीटों!

इलेक्शन की गर्मागर्मी में हम ये ही भूल गए कि,
कल....
....
.....
......
धोनी ने चुप-चाप इशांत को खिला लिया।

जब से सफ़ेद दाढ़ी वाले आसाराम और तेजपाल गिरफ़्तार हुए हैं..
मेरा रोज़ शेव करना मानों अनिवार्य हो गया है।

आम आदमी पार्टी का नया नारा "दाग अच्छे हैं!"

नेता: हम आपसे वादा करते हैं अगर इस बार आप हमें भारी वोटो से जीतायेंगे तो हर एक इंसान को हम एक घर देंगे।
जनता: घर तो वैसे ही हमारे पास है, हाँ अगर आप अपना इस्तीफ़ा देने का वादा करते हैं तो कुछ सोचा जा सकता है।

एक बाबा ने 'गड़े धन' का पता बताया;
सरकार 'धन' के पीछे पड़ गई;
एक बाबा ने 'काले धन' का पता बताया;
सरकार बाबा के पीछे पड़ गई!

यहाँ पूरा भारत शादी की तैयारी में लगा हुआ है और दादाजी (अडवाणी) को लड़का (मोदी) पसंद ही नहीं आ रहा!

प्याज विशेष: दीवार 2013
अमिताभ: आज मेरे पास पैसा है, गाड़ी है, बंगला है, फैक्ट्री है, पॉवर है, तुम्हारे पास क्या है?
शशि: भाई मेरे पास "2 किलो प्याज है।"

सुबह का भटका अगर पकड़ा जाए तो उसे "भटकल" नहीं कहते हैं।

चेन्नई एक्सप्रेस ने 300 करोड़ रूपए कमाये;
इस देश में लोगों की पसंद देख कर लगता है कि कांग्रेस फिर आएगी 2014 में।

End of content

No more pages to load

Next page