गूँगा, बहरा व अन्धा है, कानून मेरे देश का;
फिर भी चाहिए इंसाफ, देख जुनून मेरे देश का।
मायेन (Mayan) की माँ की आँख। यह 21 दिसम्बर कई देशों में ख़तम में भी हो गया लेकिन दुनिया कायम है। जरूर "आज तक" टीवी वालों ने मायेन से कुछ सेटिंग की होगी।
अमरीकी: देख हमारे देश में ई-मेल के द्वारा राष्ट्रपति चुना जाता है।
भारतीय: और हमारे यहाँ फीमेल के द्वारा राष्ट्रपति चुना जाता है।
समझे कि नहीं?
कांग्रेसियों को राहुल गांधी के प्रति आभारी होना चाहिए कि उन्होंने अभी तक "महत्वपूर्ण भूमिका" नहीं संभाली।
मालूम नहीं परन्तु क्यों "अजमल कसाब" की फांसी नाना पाटेकर का "क्रांतिवीर" का डायलाग याद करवा देती है, "साला एक मछर, आदमी को..."
सात 'रंग'
सात 'सुर'
सात 'फेरे'
सात 'समुंदर'
सात 'अजूबे'
सूरज के सात "घोड़ों का रथ"
सातवां 'आसमां'
इन सबसे ज्यादा कीमती है:
सातवां 'सिलेंडर!'
आज का सुविचार:
चुप रहना सीखिए!
यह गुण किसी दिन आपको "देश का प्रधान मंत्री बना सकता है"!
राहुल: मम्मीG , यह क्या है?
सोनिया: क्या है, बेटाG?
राहुल: पहले, CWG; फिर '2G '; उसके बाद '3G '; फिर 'कोल्G; और अब "जीजाG "!
पुरानी सदी के डायलॉग:
शशि कपूर: मेरे पास माँ है!
इस सदी के डायलॉग:
रॉबर्ट वाड्रा: मेरे पास सासू माँ है!
जब एक बोले और सब सुने तो उसे "शोक सभा" कहते हैं;
और जब सभी बोले और कोई ना सुने तो उसे "लोक सभा" कहते हैं!



