यह कहाँ का इन्साफ है?
जयालालीथा, ममता बनर्जी और मायावती अपना पति तो चुन्न नहीं सके, यह राष्ट्र का पति कैसे चुन्न सकते हैं?

"भारत बंद" में सबकुछ बंद हो सकता है लेकिन गुंडागर्दी, तोड़ फोड़ और जोर जबरदस्ती कभी नही बंद हो सकती! इस हिसाब से तो भारत बंद पूरी तरह से असफल है!

sms

मनमोहन जी, पेट्रोल के दाम एक बिलांद छोटे कर दो!

पेट्रोल लोन बाद में...
पहले ये बताओ कितना पेट्रोल रखा है सरकार ने तुम्हारे सिर पर...

"सचिन तेंदुलकर, राज्य सभा सांसद"
सौ शतक लगा के देश की इतनी सेवा तो कर दी, क्या अब बच्चे की जान लोगे!

क्या सचिन को नहीं मालूम, सांसद बॉल नही फैंकते! वे तो कुर्सियां और माइक फैंकते हैं! और अम्पायर कहता है, "बैठ जाईये, बैठ जाईये!"

टॉयलेट स्कैम: 'चारा स्कैम' में चारा खाया है तो टॉयलेट तो आएगा ही न भाई ..तो वो भी करना पड़ेगा!

रामचंद्र कह गए सिया से, ऐसा कलयुग आयेगा;
लोग हगेंगे खुले मैदान में, नेता लैट्रिन का पैसा खायेगा!

"सेना प्रमुख को रिश्वत की पेशकश की गयी"!
जिसके बारे में उन्होंने सरकार को सूचित किया! सरकार ने कहा, "चिंता मत करो, हम रिश्वत को संभाल लेंगे!"

सेना प्रमुख रुपये को 14 करोड़ रिश्वत की पेशकश की?
अब जे.पी. दत्ता 'बॉर्डर' की अगली कड़ी बनायेंगे जिसका नाम 'बार्टर' (वस्तुविनिमय) होगा!

End of content

No more pages to load

Next page