
जिन्हे मोहल्ले के पार्षद के चुनाव में भी कोई नहीं पूछता वो लोग भी अमेरिका के चुनावों पर ज्ञान पेल रहे हैं!

ट्रंप का ऐलान:
मुझे फिर से राष्ट्रपति बनाओ तो मैं सभी अमेरिकी नागरिकों को बिहार भेजूंगा!
वहाँ वैक्सीन फ्री है!

जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं!
लेकिन जहाँ जहाँ चुनाव हैं वहाँ ये अप्लाई नहीं!
#COVID19 #Vaccine #BiharElections

वैज्ञानिकों से अनुरोध है कि कोरोना का टीका जल्दी बनाओ...
नहीं तो पेशेंट धीरे-धीरे सब ठीक होते जा रहे हैं!

लड़कियां 1 सूट पहन लें तो उस सूट को दोबारा पहन कर किसी शादी में नहीं जाती और यहाँ लड़कों ने...
.
.
.
.
.
1 ही मास्क में पूरे 8 महीने निकाल लिए!

महबूबा मुफ्ती और फारुख अब्दुल्ला एक हो गए!
'जीवनसाथी डॉट कॉम' से ज़्यादा अच्छे रिश्ते तो मोदी जी बना रहे हैं!

जो हीरो हीरोइन हमें काल्पनिक फिल्में दिखाते थे;
न्यूज चैनल वाले अब उनकी ओरिजिनल फिल्में दिखा रहे हैं!

पता नहीं कौन मोमबत्तियां पकड़ना सिखा गए हमें;
वरना नारी के सम्मान में तो लंका दहन और महाभारत करने की संस्कृति थी हमारी!
#Hathras

शुक्र है बेटी थी, चुपचाप जला दी,
अगर गाय होती तो कई शहर जला दिए जाते!
#Hathras

राहुल द्रविड खूब चले, के. एल. राहुल पहले से चल रहे थे अब तो राहुल तेवतिया भी चलने लगे।
कांग्रेस के "राहुल" कब चलना शुरू करेंगे?
#IPLT20