sms

जिन्हे मोहल्ले के पार्षद के चुनाव में भी कोई नहीं पूछता वो लोग भी अमेरिका के चुनावों पर ज्ञान पेल रहे हैं!

sms

ट्रंप का ऐलान:
मुझे फिर से राष्ट्रपति बनाओ तो मैं सभी अमेरिकी नागरिकों को बिहार भेजूंगा!
वहाँ वैक्सीन फ्री है!

sms

जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं!
लेकिन जहाँ जहाँ चुनाव हैं वहाँ ये अप्लाई नहीं!
#COVID19 #Vaccine #BiharElections

sms

वैज्ञानिकों से अनुरोध है कि कोरोना का टीका जल्दी बनाओ...
नहीं तो पेशेंट धीरे-धीरे सब ठीक होते जा रहे हैं!

sms

लड़कियां 1 सूट पहन लें तो उस सूट को दोबारा पहन कर किसी शादी में नहीं जाती और यहाँ लड़कों ने...
.
.
.
.
.
1 ही मास्क में पूरे 8 महीने निकाल लिए!

sms

महबूबा मुफ्ती और फारुख अब्दुल्ला एक हो गए!



'जीवनसाथी डॉट कॉम' से ज़्यादा अच्छे रिश्ते तो मोदी जी बना रहे हैं!

sms

जो हीरो हीरोइन हमें काल्पनिक फिल्में दिखाते थे;
न्यूज चैनल वाले अब उनकी ओरिजिनल फिल्में दिखा रहे हैं!

sms

पता नहीं कौन मोमबत्तियां पकड़ना सिखा गए हमें;
वरना नारी के सम्मान में तो लंका दहन और महाभारत करने की संस्कृति थी हमारी!
#Hathras

sms

शुक्र है बेटी थी, चुपचाप जला दी,
अगर गाय होती तो कई शहर जला दिए जाते!
#Hathras

sms

राहुल द्रविड खूब चले, के. एल. राहुल पहले से चल रहे थे अब तो राहुल तेवतिया भी चलने लगे।
कांग्रेस के "राहुल" कब चलना शुरू करेंगे?
#IPLT20

End of content

No more pages to load

Next page