
अर्णब गोस्वामी को भी क्वारंटाइन किया गया!
चार दिन पहले ही शाह जी के पैर छुए थे!

मित्रो अब कोरोना का अंत निकट है,
क्योंकि उसने अमित शहा से पंगा लिया है।

मदद करने वालों ने एक-एक रूपया तेरी झोली में डाल दिया ग़ालिब;
अब तू दवाई खरीदे या विधायक, तेरे ज़मीर पर निर्भर हैं!
#PMCARESFUND

भारतीय न्यूज़ चैनलों पर राफेल की खूबियाँ जानने के बाद फ्रांस खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है!
बोल रहा है कि बहुत सस्ते में बेच दिए उन्होंने विमान!
#Rafale

न्यूज़ ऐंकर्स की राफेल के बारे में नॉलेज देखकर लगता है...
.
.
.
.
.
बेकार ही फ्रांस से खरीदा इन्ही से बनवा लेते!
#Rafale

छिपकली रात भर सैंकड़ों कीड़े-मकौड़े खाकर सुबह होते ही महापुरषों की तस्वीर के पीछे छिप जाती है, यही चरित्र देश के नेताओं का भी है!

अब तो डर लग रहा है कि कहीं WHO वाले अंकल आकर ऐसा न कह दें कि...
कोरोना सोचने से भी फैलता है!

एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की लगभग 25% जनसंख्या, कोरोना संक्रमित होने के बाद बिना किसी दवा के ठीक भी हो गयी है। कारण ये है कि इनका इम्युनिटी सिस्टम मजबूत है।
मतलब कि जो लोग दिल्ली का जानलेवा प्रदूषण को झेल गए, कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

कांग्रेस का जितना खर्च चुनाव में नहीं होता उससे कहीं ज्यादा विधायकों को बचाने के लिए होटलों में खर्च हो जाता है।

भाजपा को भी आत्मनिर्भर बनाना चाहिए, कब तक दूसरों के MLA खरीदकर सरकार बनाते रहोगे!