sms

अर्णब गोस्वामी को भी क्वारंटाइन किया गया!
चार दिन पहले ही शाह जी के पैर छुए थे!

sms

मित्रो अब कोरोना का अंत निकट है,
क्योंकि उसने अमित शहा से पंगा लिया है।

sms

मदद करने वालों ने एक-एक रूपया तेरी झोली में डाल दिया ग़ालिब;
अब तू दवाई खरीदे या विधायक, तेरे ज़मीर पर निर्भर हैं!
#PMCARESFUND

sms

भारतीय न्यूज़ चैनलों पर राफेल की खूबियाँ जानने के बाद फ्रांस खुद को ठगा सा महसूस कर रहा है!
बोल रहा है कि बहुत सस्ते में बेच दिए उन्होंने विमान!
#Rafale

sms

न्यूज़ ऐंकर्स की राफेल के बारे में नॉलेज देखकर लगता है...
.
.
.
.
.
बेकार ही फ्रांस से खरीदा इन्ही से बनवा लेते!
#Rafale

sms

छिपकली रात भर सैंकड़ों कीड़े-मकौड़े खाकर सुबह होते ही महापुरषों की तस्वीर के पीछे छिप जाती है, यही चरित्र देश के नेताओं का भी है!

sms

अब तो डर लग रहा है कि कहीं WHO वाले अंकल आकर ऐसा न कह दें कि...





कोरोना सोचने से भी फैलता है!

sms

एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की लगभग 25% जनसंख्या, कोरोना संक्रमित होने के बाद बिना किसी दवा के ठीक भी हो गयी है। कारण ये है कि इनका इम्युनिटी सिस्टम मजबूत है।
मतलब कि जो लोग दिल्ली का जानलेवा प्रदूषण को झेल गए, कोरोना उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

sms

कांग्रेस का जितना खर्च चुनाव में नहीं होता उससे कहीं ज्यादा विधायकों को बचाने के लिए होटलों में खर्च हो जाता है।

sms

भाजपा को भी आत्मनिर्भर बनाना चाहिए, कब तक दूसरों के MLA खरीदकर सरकार बनाते रहोगे!

End of content

No more pages to load

Next page