sms

बच्चे मामा के घर जा कर शरारती हो ही जाते हैं!
विक्रम भी हो गया, दो चार दिन में घर की याद आएगी, संपर्क ज़रूर करेगा!

sms

तिहाड़ जेल के बैरक नम्बर 7 में जेलर ने चाय रखवाई और कहा:
"पी"... चिदंबरम!

sms

अपनी चेक बुक साथ रखें चालान हो जाए तो चेक दे देना!
बाउंस होने पर डरे नहीं, बोलें कि सरकार से 15 लाख लेने हैं, मिलते ही दे देंगे!

sms

'लगान' के बाद अगली फिल्म आएगी 'चालान'
जिसमे पुलिस वालों को अंग्रेजों से ज़्यादा लूटते दिखाया जाएगा!

sms

Zee News देख रहा था परमाणु हमला होने ही वाला था
भाग कर NDTV पर गया तब जाके मुश्किल से जान बची!

sms

अगर कोई नाबालिग बियर पी कर मोबाइल से बात करते हुए हेलमेट ना पहन कर बिना इंश्योरेंस और परमिट की गाड़ी से अपने 2 दोस्तों के साथ एम्बुलेंस को रास्ता न देते हुए ओवर स्पीड में खतरनाक ड्राइविंग करता हुआ पाया गया तो कुल चालान ₹ 71000/- का होगा!
फिर ना कहना बताया नहीं!

sms

पहले मेरे ऊपर चार बैंकों का कर्जा था अब बैंकों के विलीनीकरण के बाद केवल एक ही बैंक का कर्जा रह गया है!
यह सब सरकार की दूरदृष्टी से संभव हो पाया!

sms

कुछ दिन पहले एक 'बंदी' आई थी जिसका नाम 'नोटबंदी' था!
अब उसकी 'बहन' आई है जिसका नाम 'मंदी' है!

sms

विश्वास नहीं हो रहा है, जिस देश में ₹ 2100 में 'धनवर्षा यंत्र' मिलता हो, उस देश में आर्थिक मंदी कैसे आ सकती है?

sms

जब पिता अपने बच्चे की गुल्लक तोड़कर घर का खर्च चलाने लग जाए तो समझ जाना चाहिए कि घर की हालत कितनी ख़राब है!
#RBI

End of content

No more pages to load

Next page