sms

समय समय की बात है दोस्तों,
कभी अकबर ने, अनारकली को दीवार में चुनवा दिया था और अब अनारकलियों ने मिलकर अकबर को ही चुनवा दिया!

sms

अब इससे बुरा क्या होगा कि कीड़े मारने की दवाई में ही कीड़े पड़ गए!
#CBIvsCBI

sms

पटाखे कोर्ट ने बंद करा दिये
दारू सरकार ने और घी - मीठा डॉक्टर ने बंद करा दिया!
अब बस अलोम - विलोम करके त्यौहार मनाओ!

sms

लगता है कि पेट्रोल तो अब तभी सस्ता होगा...
जब इसे चाइना वाले निकालेंगे!

sms

लगता है कुछ दिनों में पैट्रॉल पंप वाले भी स्लोगन चिपका ही देंगे!
अक्कड़ - बक्कड़ - बम्बे बो 80, 90 पूरे 100

sms

कुछ लोगों को तो बस दुखी होने का बहाना चाहिए!
जब पेट्रोल सस्ता था तब दाल खानी थी अब दाल सस्ती है तो पेट्रोल ही पीना है!

sms

1 लीटर पेट्रोल में 2 लीटर दूध आ जाता है इसलिए दूध पियो और साइकिल चलाओ बॉडी भी चलेगी और गाड़ी भी!

sms

पेट्रोल शतक से केवल 13 रन दूर और सरकार के 8 ओवर (माह) शेष हैं!
अब देखना है "100" बनेगा या नहीं?

sms

मेरे प्यारे देशवासियों जैसे ही गर्मी कम होगी पेट्रोल सस्ता कर दिया जायेगा!
क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि कोई भी इतनी गर्मी में फालतू धूप में बाहर घूमे!

sms

सभी विधायकों से गुजारिश है कि पूरा पैसा मिलने पर ही समर्थन दें! हमारे 15 लाख अभी तक बकाया है: जनता

End of content

No more pages to load

Next page