समय समय की बात है दोस्तों,
कभी अकबर ने, अनारकली को दीवार में चुनवा दिया था और अब अनारकलियों ने मिलकर अकबर को ही चुनवा दिया!
अब इससे बुरा क्या होगा कि कीड़े मारने की दवाई में ही कीड़े पड़ गए!
#CBIvsCBI
पटाखे कोर्ट ने बंद करा दिये
दारू सरकार ने और घी - मीठा डॉक्टर ने बंद करा दिया!
अब बस अलोम - विलोम करके त्यौहार मनाओ!
लगता है कि पेट्रोल तो अब तभी सस्ता होगा...
जब इसे चाइना वाले निकालेंगे!
लगता है कुछ दिनों में पैट्रॉल पंप वाले भी स्लोगन चिपका ही देंगे!
अक्कड़ - बक्कड़ - बम्बे बो 80, 90 पूरे 100
कुछ लोगों को तो बस दुखी होने का बहाना चाहिए!
जब पेट्रोल सस्ता था तब दाल खानी थी अब दाल सस्ती है तो पेट्रोल ही पीना है!
1 लीटर पेट्रोल में 2 लीटर दूध आ जाता है इसलिए दूध पियो और साइकिल चलाओ बॉडी भी चलेगी और गाड़ी भी!
पेट्रोल शतक से केवल 13 रन दूर और सरकार के 8 ओवर (माह) शेष हैं!
अब देखना है "100" बनेगा या नहीं?
मेरे प्यारे देशवासियों जैसे ही गर्मी कम होगी पेट्रोल सस्ता कर दिया जायेगा!
क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि कोई भी इतनी गर्मी में फालतू धूप में बाहर घूमे!
सभी विधायकों से गुजारिश है कि पूरा पैसा मिलने पर ही समर्थन दें! हमारे 15 लाख अभी तक बकाया है: जनता



