EVM Machine: कुछ लोग मेरे साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं।
Ballot Box: शुक्र कर बहन, मुझे तो लोग उठाकर ही ले जाते थे।
पिछले साल नवंबर में पूरी दुनिया में भारत के नोट चर्चा में थे,
इस साल नवंबर में भारत की चिल्लर चर्चा में है।
नोटों के पीछे मत भागना ऐ गालिब;
असली खूबसूरती तो चिल्लर में है।
सूत्रों के मुताबिक:
कल रात कुछ लोगों ने पेट भर के आलू खाया ताकि कल सोना बोरी भर के निकाल सकें!
दिल्ली की हवा में साँस लेना 40 सिगरेट पीने जैसा बताया जा रहा है।
बस वहाँ के पानी में शराब जैसे गुण आ जाएँ तो दिल्ली को आधिकारिक तौर पे स्वर्ग घोषित कर दें।
मुस्कुराइये आप लखनऊ में हैं।
खाँसिये आप दिल्ली में हैं।
कुछ तो बात है नवम्बर में,
पिछले साल नोट बंद हुये थे... इस साल तो हद ही हो गई सांस बंद होने को है!
~ दिल्ली प्रदूषण
जिसे भी मौका मिलता है पीता ज़रूर है,
जाने क्या मिठास है जनता के खून में!
हमें ताजमहल पे गर्व है, ये हमें 9 शादी करना सिखाता है, और 9वीं बीवी से सबसे ज़्यादा प्यार, इश्क़, मोहब्बत करना भी सिखाता है!
मैंने तो होली के लिए रंग और पिचकारी अभी से खरीद लिए हैं।
क्या पता उस टाइम तक बैन न हो जाये।
मिले ना मिले!



