
सरकारी नौकरी वाले सब की मोहब्बत को ब्याह ले जाते हैं इसलिए हमारी दयालु सरकार सब कुछ प्राइवेट कर रही है!

आज का सबसे बड़ा सवाल: भीड़ तो दिन में होती हैं तो कर्फ्यू रात में क्यों लगाते हैं?

सब कहते थे कि तेज़ गर्मी में कोरोना मर जायेगा! यहाँ गर्मी बढ़ते ही इसकी मौज शुरू! हर साल गर्मी की छुट्टी मनाने चला आता है!

पिछले साल यही वो दिन थे जब कुत्तों को लगा था कि इंसानों को नगरपालिका वाले उठा कर ले गए!

प्राईवेट नौकरी में टारगेट का रोना रोने वालो... एक सरकारी सब इंस्पेक्टर को भी 100 करोड़ रुपए महीने का टारगेट मिलता है... (मुंबई) पुलिस में!

अच्छा हुआ पुलिस में भर्ती नहीं हुआ! कितना बड़ा टारगेट देते हैं 100 करोड़ का!

पिछले लॉकडाउन में खाना बनाना सीख लिया था! इस बार लॉकडाउन हुआ तो पापड़, बड़ी बनाना भी सीख लूंगा साथ में आचार डालना भी!

आज का ज्ञान: इश्क़ और चुनाव में जो वादे होते हैं, उसे हवाई फायरिंग कहते हैं!

पहले एक स्त्री के कपडे उतारने पर महाभारत हो गया था! और अब कपडे पहनने को बोल दो, तो महाभारत हो रहा है!

किसी के गुजर जाने के बाद शहर बंद होना, हमने बहुत बार देखा है! मगर कोई गुजर न जाए, इसलिए शहर को बंद होते..पहली बार देखा है! बात छोटी सी है, पर है विचारणीय! "मास्क कफ़न से छोटा होता है" पहन लीजिए!