sms

सरकारी नौकरी वाले सब की मोहब्बत को ब्याह ले जाते हैं इसलिए हमारी दयालु सरकार सब कुछ प्राइवेट कर रही है!

sms

आज का सबसे बड़ा सवाल: भीड़ तो दिन में होती हैं तो कर्फ्यू रात में क्यों लगाते हैं?

sms

सब कहते थे कि तेज़ गर्मी में कोरोना मर जायेगा!
यहाँ गर्मी बढ़ते ही इसकी मौज शुरू!
हर साल गर्मी की छुट्टी मनाने चला आता है!

sms

पिछले साल यही वो दिन थे जब कुत्तों को लगा था कि इंसानों को नगरपालिका वाले उठा कर ले गए!

sms

प्राईवेट नौकरी में टारगेट का रोना रोने वालो...
एक सरकारी सब इंस्पेक्टर को भी 100 करोड़ रुपए महीने का टारगेट मिलता है...
(मुंबई) पुलिस में!

sms

अच्छा हुआ पुलिस में भर्ती नहीं हुआ!
कितना बड़ा टारगेट देते हैं 100 करोड़ का!

sms

पिछले लॉकडाउन में खाना बनाना सीख लिया था!
इस बार लॉकडाउन हुआ तो पापड़, बड़ी बनाना भी सीख लूंगा साथ में आचार डालना भी!

sms

आज का ज्ञान:
इश्क़ और चुनाव में जो वादे होते हैं, उसे हवाई फायरिंग कहते हैं!

sms

पहले एक स्त्री के कपडे उतारने पर महाभारत हो गया था!
और अब कपडे पहनने को बोल दो, तो महाभारत हो रहा है!

sms

किसी के गुजर जाने के बाद शहर बंद होना, हमने बहुत बार देखा है!
मगर कोई गुजर न जाए, इसलिए शहर को बंद होते..पहली बार देखा है!
बात छोटी सी है, पर है विचारणीय!
"मास्क कफ़न से छोटा होता है" पहन लीजिए!