कांग्रेस के राज में 100% लोग महंगाई से परेशान थे, अब सिर्फ 69%।
भारत सरकार के लिए ये तय कर पाना मुश्किल हो रहा है कि पहले किसे छुड़ाया जाये:
इराक में फंसे भारतीयों को या थिएटर में 'हमशकलस' देखने गए फंसे हुए लोगो को।
रेल मंत्रालय से अनुरोध है कि वे किराया बढ़ा ले,
दिक्कत नहीं है पर...
.
.
.
.
.
.
.
बाथरूम मे बंधे मग्गे की चेन भी लंबी करे।
जहाँ तक पहुंचना चाहिए वहाँ तक पहुंचता ही नहीं है।
(जनहित मे जारी)
रात में बिजली न आने पर ज्यादा शोर न करें और सरकार को न कोसें।
अच्छे दिनों का वादा हुआ था अच्छी रातों का नहीं।
जहाँ कदम कदम पे मौत घूम रही है आपकी फिराक़ में;
अगर जिगर में है दम तो कुछ दिन तो गुजारिये ईराक में।
~ इराक़ टूरिज्म
अब तो लाशें लटकती मिलती है अबलाओं की पेड़ों से;
सिर्फ़ इंसानियत ही नहीं पर्यावरण भी शर्मिंदा है इंसानों से।
कुछ लोगों का कहना है पाकिस्तान जानबूझकर अपने हवाई अड्डों पर हमले करवा रहा है ताकि दुनिया को पता लग सके कि पाकिस्तान में भी हवाई अड्डे हैं।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूल भरी आँधियाँ:
कारण: मोदी जी और बाकी मंत्री UPA सरकार की फाइलो पर पड़ी धूल साफ़ कर रहे थे।
अब माँ अपने बच्चो को ऐसे डांटेगीं: मोदी बनना है ना?
तो फिर?
राहुल जैसी हरकत क्यों की?
अब मनमोहन की तरह चुप क्यों खड़ा है?
बोला नहीं तो केजरीवाल की तरह थप्पड़ खायेगा।
राष्ट्रपति: मैं...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पासवान: मैं, राम विलास पासवान, शपथ लेता हूँ कि सरकार किसी की भी बने, मैं शपथ लेता रहूँगा।



