sms

आज कोहली के पास Mercedes है BMW है, महंगी बाइक है!
सब कुछ है लेकिन बंदा रन लेने के लिए पैदल ही दौड़ता है!
#सादगी

sms

रोहित शर्मा का टैलेंट काले धन जैसा है,
कितना और कब निकल कर आएगा पता नहीं।

sms

इंडिया में अभी 2 चीज़ चल रही हैं,
1. नवरात्री में डांडिया
2. क्रिकेट में हार्दिक पंड्या

कर्मों का फल इसी दुनिया में मिलता है...
.
.
.
.
.
.
रिलायंस जियो के पुण्य MUMBAI INDIANS के काम आ रहे हैं...
.
.
.
.
.
.
जबकि विजय माल्या के पाप RCB झेल रही है।

sms

सेठ बाहर गया हो तो नौकर धंधे की कैसी वाट लगाते है इसका उत्तम उदाहरण है।
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
RCB

sms

साले गोरे फिल्म में 2 गुना लगान मांग रहे थे।
रियलिटी में 4 गुना देकर चले गए।
4-0 से हरा दिया भाई!

sms

पदक जीतने पर साक्षी मलिक को हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी नौकरी देने का ऐलान ये बतलाता है कि,
भारत में सरकारी नौकरी पाना ओलम्पिक मैडल जीतने से भी ज्यादा मुश्किल है।

sms

जिस देश में 125 करोड़ लोग मिल कर एक बेटी की इज्जत नही बचा पाते।
उसकी एक बेटी ने 125 करोड़ देशवासियो की इज्जत बचा ली।

sms

अगर ओलम्पिक में मुँह फुलाने का खेल भी होता तो भारतीय लड़कियों के गोल्ड मैडल पक्के थे।

sms

अगर रियो ओलंपिक्स में चिड़िया उड़ कौआ उड़ का गेम होता कसम भगवान की देश का हर बच्चा 4 Kg सोना तो अकेला ही जीत लेता।

End of content

No more pages to load

Next page