sms

कोहली ऐसे खेल रहा था जैसे इसका ब्रेकअप ऑस्ट्रेलिया वालों ने ही करवाया हो।
अनुष्का तेरा ये बलिदान याद रखेगा हिन्दुस्तान।

sms

जिस बेहरहमी से क्रिस गेल ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की ठुकाई की है, SBI वालों को गेल को अपना "वसूली भाई" बना लेना चाहिए।

sms

पकिस्तान टीम की हार के बाद नवाज़ शरीफ ने कहा कि भारत ने धोखे से मैच जीता है क्योंकि भारत ने तो कहा था कि इंडिया में फॉग चल रहा है... तो फिर इनके बॉलर और बैट्समेन कैसे चल गए।

sms

बेटा घर पहुँचा तो बाप बेटे से, "बेटा तुम्हारी आँखें क्यों लाल हैं?"
बेटा: गर्लफ्रेंड छोड़ गयी तो रो रहा था।
बाप: चल झूठे, मुझे पता है तू "Kings XI Punjab" का मैच देखने गया था इसलिए रो रहा है।

sms

पता नहीं 'युवराज सिंह' कब चलेगा, अब तो रेलगाड़ी के पंखे भी चल पड़े हैं।

अगर न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को आपस में ही फाइनल खेलना था तो सारी दुनिया को फालतू में न्यौता देने की क्या ज़रुरत थी।

इश्क इन्सान को निकम्मा बना देता है...
इसका जीता-जागता सबूत "कोहली" है।

sms

अभी अभी धोनी ने बयान जरी किया है।
हमारे लिये हमारे धर्म से बढ़ा वर्ल्ड कप नहीं है।
हम सब को दुर्गा अष्टमी की पूजा करनी थी इस लिए हम वापस आ गये।

sms

धोनी बेटा,
उधर तुम विश्वकप नहीं जीत पाये और इधर धारा 66A भी हटा दी गयी!
अब तुम्हारी खैर नहीं।

sms

अब ऑस्ट्रेलिया देखेगी भारत के तेवर,
जब उनको धोयेंगे "अनुष्का शर्मा" के 10 देवर।

End of content

No more pages to load

Next page