विश्वकप:

श्रीलंका कभी पाक से नहीं जीता,
पाक कभी भारत से नहीं जीता,
भारत कभी अफ्रीका से नहीं जीता,
और अफ्रीका कभी विश्वकप नहीं जीता।

वर्ल्ड कप से पहले ईशांत शर्मा के टीम से बाहर होने से सब को बड़ा झटका लगा है।
अब देखना होगा कि बाकी टीमें इससे कैसे उभरेंगी।
क्योंकि...
.
.
.
.
.
.
.
.
वही तो उम्मीद थी उनके जीतने की।

क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है, इसलिए बीवियों को मक्खन लगाना शुरू कर दो।
ऐसा ना हो कि सिर्फ खबरों में ही वर्ल्ड कप का मज़ा लेना पड़े।

लोगों का कहना है कि कल का मैच पर्थ में खेला गया पर मुझे लगता है कि व्यर्थ में खेला गया - क्योंकि जिस प्रकार की हमारी टीम की इस समय हालत है, उससे और आशा भी क्या की जा सकती है।

sms

कोहली (धोनी से): चाय पिओगे?
धोनी: हाँ और एक कप धवन के लिए भी बोल दे, ओपनिंग करने गया है, आता ही होगा।

टीम इंडिया ने चौथे दिन ही हार कर यह साबित कर दिया कि हिंदुस्तानी रविवार की छुट्टी बचाने को कुछ भी कर सकते हैं।

नाथन लियोन ने पहले टेस्ट में कुल 12 विकेट लिए,
आखिर हम भारतीय 'लियोन' नाम के सामने बेबस क्यों हो जाते हैं?

ब्रेकिंग न्यूज़: कोलकाता वनडेः भारत के 404 रन, रोहित के शानदार 264 रन!
इस बीच श्री लंकाई राष्ट्रपति का कहना है कि हम तुम्हारे मछुआरे छोड़ देंगे, तुम हमारे खिलाड़ी छोड़ दो।

भारत और वेस्ट इंडीज सीरीज का पहला मैच देख कर ऐसा लग रहा था कि भारत वाले वन डे में भी फॉलो ऑन का नया नियम बनवायेंगे।

ये हमारी भारतीय संस्कृति हमें सिखाती है कि किसी भी चीज़ को पैर नहीं लगाने, वर्ना भारत
.
.
.
.
.
दुनिया में सबसे बढ़िया 'फुटबॉल' टीम होती!

End of content

No more pages to load

Next page