sms

आज का ज्ञान:
दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौते वाले रिश्ते में पहली जैसी मिठास नहीं रहती!

sms

कोई बोलता था, मेरा ये साल ख़राब गया तो कोई बोलता था, मेरा वो साल ख़राब गया!
फिर साल 2020 आया और सब का साल एक साथ ख़राब हो गया!

sms

स्थिति देखकर तो ऐसा लगता है कि वर्ष 2020 निक्कर बनियान में ही निकल जाएगा।
इसलिए सप्ताह में एक बार पैंट की चेन में एक बूँद तेल (सरसों का) डाल कर उपर नीचे करें।
अन्यथा लॉकडाउन खुल जाएगा लेकिन चेन नहीं खुलेगी।

sms

किसी चाँद को अपना बनाने से पहले ये देख लेना कि...
कितने गृह उसके चक्कर लगा रहे हैं!

sms

बीवी ने मेरा मोबाइल चेक किया और मेरी तरफ घूरते हुए पूछा...
.
.
.
.
ये कल्लू मिस्त्री क्यों पूछ रहा है कि खाना खाया या नहीं?

sms

अब से विदेशी चड्डियाँ पहनना बन्द करो...
.
.
.
.
.
.
.
सिर्फ "धारीदार कच्छे" पहनना शुरू करो! स्वदेशी अपनाए! आत्मनिर्भर बने!

sms

पुरुष सच में महान होते हैं।
औरतें 'दूसरी औरतों' की शिकायते करते नहीं थकती;
जबकि पुरूष 'दूसरी औरतों' की तारीफ करते नहीं थकते।

sms

ठेके तो खुल गए हैं अब बस मायके खुल जाएं...

तो चैन की सांस लूँ!

sms

इतने साल लगे आलस को शरीर से अलग करने में अब इस लॉकडाउन ने उन्हें दोबारा मिला दिया है!

sms

लोगों ने सोचा लॉकडाउन में "सिगरेट" की लत छूट जायेगी!
सिगरेट तो क्या छूटनी थी उल्टा बीड़ी की भी लत लग गई!

End of content

No more pages to load

Next page