sms

जब भी कोई साबुन देखूं, मेरा दिल दीवाना बोले,
धोले - धोले!

sms

कोरोना वायरस चाइना की पहली ऐसी चीज़ है जो इतनी लम्बी चल रही है!

sms

मेरा कत्ल करने की उनकी साजिश तो देखो;
पास से गुज़रे तो नक़ाब हटा के छींक दिया।

sms

शौच से आने के बाद ही हाथ नहीं धोना है, शौच जाने के पहले भी हैंडवाश से हाथ धोइएगा।
वर्ना करोनावाइरस का क्या है? वो तो कहीं से भी अंदर घुस जाएगा।
~ जनहित में जारी

sms

अच्छा है, कोरोना से खांसी होती है,
दस्त नहीं लगते वरना, न जाने कैसी कैसी कॉलर ट्यून सुननी पड़ती!

sms

बड़ी तनहा सी बेपरवाह गुज़र रही थी ज़िन्दगी ग़ालिब;
अब यह आलम है कि एक छींक भी आ जाए तो दुनिया गौर से देखती है!

sms

ज़िन्दगी पजामे जैसी हो गई है साहब,
चैन ही नहीं है!

sms

अगर कोरोना वायरस का नाम 'अच्छे दिन' रख दें तो वो भारत नहीं आएगा!

sms

कल बैंक में अचानक मास्क लगाकर दो लोग घुस गये! हड़कंप मचा...
जब उन्होंने बताया कि वे डकैत हैं, तब जाकर सारे शांत हुए!

sms

ट्रेन में बायो टॉयलेट बनाने का संता ने भारी विरोध किया!
संता ने कहा कि मैथ्स और कॉमर्स वाले कहाँ जायेंगे?

End of content

No more pages to load

Next page