
जब भी कोई साबुन देखूं, मेरा दिल दीवाना बोले,
धोले - धोले!

कोरोना वायरस चाइना की पहली ऐसी चीज़ है जो इतनी लम्बी चल रही है!

मेरा कत्ल करने की उनकी साजिश तो देखो;
पास से गुज़रे तो नक़ाब हटा के छींक दिया।

शौच से आने के बाद ही हाथ नहीं धोना है, शौच जाने के पहले भी हैंडवाश से हाथ धोइएगा।
वर्ना करोनावाइरस का क्या है? वो तो कहीं से भी अंदर घुस जाएगा।
~ जनहित में जारी

अच्छा है, कोरोना से खांसी होती है,
दस्त नहीं लगते वरना, न जाने कैसी कैसी कॉलर ट्यून सुननी पड़ती!

बड़ी तनहा सी बेपरवाह गुज़र रही थी ज़िन्दगी ग़ालिब;
अब यह आलम है कि एक छींक भी आ जाए तो दुनिया गौर से देखती है!

ज़िन्दगी पजामे जैसी हो गई है साहब,
चैन ही नहीं है!

अगर कोरोना वायरस का नाम 'अच्छे दिन' रख दें तो वो भारत नहीं आएगा!

कल बैंक में अचानक मास्क लगाकर दो लोग घुस गये! हड़कंप मचा...
जब उन्होंने बताया कि वे डकैत हैं, तब जाकर सारे शांत हुए!

ट्रेन में बायो टॉयलेट बनाने का संता ने भारी विरोध किया!
संता ने कहा कि मैथ्स और कॉमर्स वाले कहाँ जायेंगे?