कोई भी गलती से भी मत बोलना कि, हे भगवान उठा ले, फाइल तुरंत पास हो रही है!
आजकल मेरे कम बोलने से नाराज़ ना होना दोस्तों,
मैंने कहीं पढ़ा है अच्छे और समझदार लोग अक्सर कम ही बोलते हैं!
चौराहे पर मुर्गा बनने से अच्छा है!
घर पर ही अपनी मुर्गी और चूज़ों के साथ रहें!
जब से सुना है कपूर सूंघने से ऑक्सीजन बढ़ती है! तब से दिन में 20 बार श्रद्धा और करीना की फोटो सूंघना शुरू कर दिया है!
किसी को कमला पसंद नहीं मिल रहा, किसी को पसंद की कमला नहीं मिल रही! और बाकियों को मिली हुई कमला पसंद नहीं आ रही!
दूसरी वाली पहले वाली से हमेशा ख़तरनाक होती है!
वायरस की बात कर रहा हूँ!
सरकार से अनुरोध है कि अभी लॉकडाउन ना लगाए क्योंकि... बहुत से लोगों का पहला बच्चा अभी चलना नहीं सीखा है!
अगर झूठ बोलना पाप है तो फिर मुझे तो नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी! क्योंकि मैंने तो हज़ारों फोटो पे कमेंट किया था 'Nice DP'
कोरोना महामारी खतरनाक रूप धारण कर चुकी है! आप तुरंत किसी चुनावी रैली में शामिल होकर अपना और अपने करीबी लोगों का बचाव करें!
25 की समझा था दिल ने जिसे, कल वैक्सीन लगवाते देखा तो दिल ही बैठ गया!



