
घर बैठे अनचाही गर्लफ्रेंड से छुटकारा पायें!
बस उसका नंबर मुझे दे दो!

हाथी घोडा पालकी, जय कोरोना लाल की;
ऐसी-तैसी कर दी साले, तूने पूरे साल की!

एक लड़की ने मुझसे कहा कि तुम पहले तो काले थे, अब गोरे कैसे हो गए!
अब उसे कैसे बताऊँ कि पहले मेरा कोयला का काम था अब आटे की चक्की पे काम करता हूँ!

रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू:
तो फिर सोशल डिस्टेंसिंग किस से रखना है जनता से या बीवी से!

क़त्ल ही करना था तो खंजर मार देते...
.
.
.
.
.
यूँ मूली खाकर फिज़ाओ में जहर घोलने की क्या जरूरत थी!

कितनी भी अच्छी फिल्म देख लो लेकिन जो मज़ा मोहल्ले की लड़ाई देखने में आता है वो मज़ा कहीं नहीं मिलता!

अब जाकर समझ आयी कि
कॉलेज वाले डिग्री को पाइप की तरह गोल करके क्यों देते हैं!

छोटा सा ज्ञान:
छोटी चीज़ें बहुत दुःख देती हैं!
आप पर्वत पर बैठ सकते हैं लेकिन सुई पर नहीं!

नेत्रदान कैंप लगे तो बताना मुझे;
उनकी आँखें दान करवानी है जिनको मैं खटकता हूँ!

स्कूल बंद, कंस्ट्रक्शन बंद, जेनरेटर बंद, पटाखे बंद!
दिल्ली में प्रदूषण घटाने के लिए अब बस मूली के परांठे बंद करना बाकी है।