sms

एक विद्यार्थी की दर्द भरी शायरी:
स्टूडेंट्स के दर्द को यह स्कूल वाले क्या जाने;
क्लास के रिवाज़ों से सब माँ-बाप हैं अनजाने;
होती है कितनी तकलीफ एक पेपर लिखने में;
ये दर्द वो पेपर चेक करने वाला क्या जाने।

रात को किताब मेरी मुझे देखती रही;
नींद मुझे अपनी तरफ घसीटती रही;
नींद का झोंका मेरा मन मोह गया;
और एक रात फिर ये GENIUS बिना पढ़े सो गया।

भगवान का दिया हुआ सब कुछ है,
किताबें हैं, नोट्स हैं, समय है,
और हौंसला तो इतना कि जब चाहूँ पढ़ कर टॉप कर लूँ, मगर...
.
.
.
.
.
.
ये साला मूड ही नहीं बन रहा।

sms

लिखो तो EXAM में कुछ ऐसा लिखो;
कि PEN भी रोने को मज़बूर हो जाये;
हर ANSWER में भर दो दर्द इतना;
कि चेक करने वाला भी DISPRIN खा कर सो जाये।

अगर प्यार साथ हो तो तन्हाई नहीं होती;
सच्चे प्यार में कभी बेवफाई नहीं होती;
पर अगर एक बार हो जाये प्यार;
.
.
.
.
.
.
फिर कितनी भी रख लो टयूशन फिर पढाई नहीं होती।

परीक्षा के बाद बच्चे और ऑपरेशन के बाद डॉक्टर एक ही चीज़ कहते हैं,
.
.
.
.
.
.
.
"कुछ कह नहीं सकते, बस दुआ करें"।

अगर हम एक बार जीते हैं;
एक ही बार मरते हैं;
प्यार भी एक बार करते हैं;
शादी भी एक बार करते हैं'
तो फिर ये...
.
.
.
.
.
.
एग्जाम बार-बार क्यों होते हैं।

काश कोई एग्जाम रिजल्ट का इंश्योरेंस करवा देते;
तो हर एग्जाम से पहले प्रीमियम भरवा देते;
अगर पास होते तो ठीक;
वरना इंश्योरेंस का भी क्लेम करवा लेते।

हर सवाल से डट कर लड़ना;
फैंकने में कमी मत करना;
मौक़ा मिले तो पीछे भी देखना;
और एक बात याद रखना;
आगे वाले का पेपर भी अपने ही समझना।

अर्ज़ किया है:
ये परीक्षा से रिश्ता भी अजीब होता है;
सब अपना-अपना नसीब होता है;
रह जाता है निगाहों से जो दूर;
साला वही सवाल पेपर में ज़रूर होता है।

End of content

No more pages to load

Next page