ना मैं दिल में आता हूँ, ना मैं समझ में आता हूँ,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
इतनी सर्दी में मैं कहीं नहीं जाता हूँ।
कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए केन्द्र सरकार का बड़ा फैसला:
"नहाये हुए व्यक्ति को छूने वाला व्यक्ति भी नहाया हुआ माना जायेगा।"
~ जनहित में जारी
लड़की: मैं तुमसे ब्रेक-अप करना चाहती हूँ।
लड़का: यार, सर्दी-सर्दी तो रुक जाती।
दुनिया में हर कोई एक दूसरे सें जल रहा है,
फिर भी कम्बख़्त इतनी ठण्ड क्यों पड़ रही है?
आज सुबह गलती से पंखे का बटन क्या दब गया पूरा परिवार यूँ देखने लग गया जैसे मैं कोई आतंकवादी हूँ।
धूप निकल आई है!
जिस-जिस को अपनी चड्डी सुखानी हो वो सुखा ले।
बाद में शायरियाँ मत करना।
कल रात नव वर्ष की पार्टी में ज्यादा होने से सूर्य देव टल्ली हो गए। आज Hangover के कारण काम पर नहीं आ सकेंगे। उनकी जगह आज इंदर देव काम संभालेंगे।
~ जनहित में जारी
आज की ठण्ड देखते हुए लगता है,
जिनकी शादी हो गयी है वो बधाई के पात्र हैं,
और जिनकी नहीं हुई वो रजाई के पात्र हैं।
दिल्ली में इतना अधिक कोहरा है कि आज एक चोर ने महिला समझकर कुत्ते की चैन खींच ली!
शीतकाल को देखते हुए तीन आधुनिक स्नान:
1. Online Bath: कंप्यूटर पर गंगा के संगम की फोटो निकाल कर उस पर 3 बार माउस क्लिक करें। और फेसबुक पर उसे Background Photo के रूप में लगाएं।
2. Mirror Bath: दर्पण में अपनी छवि को देखकर एक-एक कर तीन मग पानी शीशे पर फेंकें और हर बार "ओह्हहा" करें।
3. Virtual Bath: सूरज की ओर पीठ कर अपनी छाया पर लोटे से पानी की धार गिराएँ और जोर-जोर से "हर-हर गंगे" चिल्लाएं।