sms

रजाई एक नशा है...
और इस वक़्त मैं नशे में हूँ!

sms

ठंड इतनी बढ़ गयी है!
ज़रा पता करो कि किसने बोला था,"ठंड रख"!

sms

ठंड में सबसे ज़्यादा सुकून पंखों को रहता है!
कोई काम नहीं बस आराम से लटके रहो!

sms

न नहाने का ताना देने वालों...
गर्मियों में बोलती बँद कर दूँगा तुम्हारी!

sms

भगवान का दिया हुआ सब कुछ है!
तौलिया है, साबुन है, बाल्टी है, डिब्बा है, पानी है...
बस ठंड में नहाने की हिम्मत नहीं है!

sms

दिखावटी सुंदरता में कुछ नहीं रखा;
अंदर से साफ़ बनो "नहाना" बंद करो और सीधा "पानी" पियो!

sms

ठंड आ गयी है!
बचने के लिए कृपया एक दूसरे से जलते रहिये!

sms

क्या कोई बतायेगा कि
ठंड में एक बार नहा लें तो उसकी वैलिडिटी कितनी देर तक रहती है!

sms

दोस्तों वो मौसम आ गया है जब
मेहमान अगर ज़बरदस्ती बैठा रहे तो पंखा फुल स्पीड पे चला दिया जाये!

sms

ठंड आ गई है, वो तुम्हें नहाने को कहेंगे!
लेकिन तुम जल ही जीवन के सूत्र पर अड़े रहना!

End of content

No more pages to load

Next page