अपना समझो या बेगाना;
हमारा आपका रिश्ता है पुराना;
इसीलिए फ़र्ज़ था आपको बताना;
गर्मियां शुरु हो गई हैं;
कृप्या
.
.
.
.
.
.
.
रोज़ नहाना।
हम तो निकले थे तलाशे इश्क में;
अपनी तनहाईयों से लड़ कर;
.
.
.
मगर
.
.
.
गर्मी बहुत थी, बियर पी के वापिस आ गए।
गर्मी आ गई हैं अपना ख्याल रखना।
पानी ज्यादा पीना;
खाना कम खाना;
और सबसे जरूरी बात;
सिर को धूप से बचाना;
क्योंकि
.
.
.
.
.
भूसे मे आग जल्दी लगती है।
शुभ गर्मी।
गर्मी सांग:
सुनो गौर से पेप्सी वालो;
बुरी नज़र ना कोक पे डालो;
चाहे जितना Dew पिला दो;
सबसे आगे होगा नींबू पानी।
शुभ गर्मी!
एक औरत क़ब्र पर बैठी थी। एक राहगीर ने पूछा, "डर नहीं लगता?"
औरत: क्यों? इसमें डरने की क्या बात है। अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई।
शुभ गर्मी।
बहुत अफ़सोस हो रहा है उन बेचारे लड़के-लड़कियों पे जो,
.
.
.
.
.
.
.
.
.
कंबल, रज़ाई में छुप कर कॉल और मैसेज किया करते थे।
अब करो, हाय रे गर्मी!
कुछ तकनीकी खराबियों के कारण इस बार सर्दी के बाद गर्मी का मौसम उपलब्ध नहीं हो सकेगा। कृप्या बारिश का मज़ा लें।
धन्यवाद!
उफ़ सर्दी!
.
..
...
....
.....
जब ऊपर लिखा है कि सर्दी है, तो नीचे कौन सा हीटर लगा है जो देख रहे हो!
क्यों किसी की याद में रोया जाए;
क्यों किसी के ख्यालों में खोया जाए;
मेरा तो यही कहना है दोस्त;
बाहर मौसम बहुत खराब है;
क्यों ना रजाई ओढ के सोया जाए!
दिल की धड़कन रुक सी गई है;
सांसे मेरी थम सी गई हैं;
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से तो पता चला;
सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई हैं।