सर्दी के लिए खास टिप्स:
सुबह-सुबह सोकर उठो तो बीवी पर एक लोटा ठंडा पानी डाल दो,
उसके बाद वो उठकर आपको ऐसा गरम करेगी कि पूरे दिन भर ठंढ नहीं लगेगी।
आ जा अभी सर्दी का मौसम नहीं गुजरा;
पहाड़ों पर अभी भी बर्फ़ जमी है;
सब कुछ तो है मेरे पास;
सिर्फ एक तेरी ही कमी है।
दुनिया में अच्छे इंसान की तलाश में मत निकलना;
क्योंकि
आज ठंड बहुत है और मैं घर पर ही हूँ।
उफ़ सर्दी।
.
..
...
....
.....
......
.......
जब ऊपर लिखा है कि सर्दी है तो नीचे कौनसा हीटर लगा है, जो देख रहे हो?
चिलगोज़ी की खुश्बू, मूंगफली की बहार;
सर्दी का मौसम आने को बेक़रार;
थोड़ी सी मस्ती थोडा सा प्यार;
मफलर, स्वेटर रखो तैयार;
हैप्पी विंटर सीजन मेरे यार।
वो आज भी सर्दी में ठिठुर रही है दोस्तों;
मैंने एक बार बस इतना कहा कि;
"स्वेटर के बिना कैटरीना लगती हो।"
दो बार लिप्स पे;
2 बार गाल पे;
2 बार माथे पे;
2 बार आँखों पे;
चुंबन उम्बन (Kiss wiss) नहीं ओए;
कोल्ड क्रीम जरूर लगाना सर्दी आ गई है न।
हैप्पी सर्दी!
हल्की सर्दी का ज़माना है;
मौसम भी सुहाना है;
1-2 प्यारे sms तो कर दो;
क्या बैलेंस को अगले जन्म तक चलाना है।
अगर भीगने का इतना ही शौक है बारिश में तो देखो ना मेरी आँखों में;
बारिश तो हर एक के लिए होती है;
लेकिन ये आँखें सिर्फ तुम्हारे लिए बरसती हैं।
ये मौसम भी कितना प्यार है;
करती ये हवाएं कुछ इशारा है;
जरा समझो इनके जज्बातों को;
ये कह रही हैं किसी ने दिल से पुकारा है।