
कितना मिलता जुलता नाम है - गुमशुदा और शादीशुदा!
गुमशुदा घर से गुम हो जाते हैं!
शादीशुदा घर में ही गुम हो जाते हैं!

निकाले गए मंत्रियों को मेरी सलाह:
अगर वो चाहे संसद के बाहर चाय - पकौड़ों का ठेला लगा सकते हैं!

दो कौड़ी का विधायक 35-35 करोड़ में बिक रहा है और विधायक बनाने वाले लोग सिर्फ 5 किलो गेहूं और 1 किलो चने की दाल पीछे बिक रहे हैं!

किसी के पास 2017-2018 का पुराना सैकंड हैंड पैट्रोल हो तो बताना!
जितना भी है, सारा ले लेंगे!

लोग तीन तरह के होते हैं!
पॉजिटिव
नेगेटिव
रिलेटिव
तीसरे नंबर वाले तो पहले दोनों का खेल खत्म कर देते हैं!

घर में पति के विचार को उतनी ही जगह मिलती है जितनी खाने की थाली में रखे हुए आचार को!

अगर पत्नी का घर उसका माइका होता है तो... . . . . . . . क्या घर जमाई को सन माइका कह सकते हैं?

दोस्त फोन नहीं उठा रहा था तो मैंने मैसेज कर दिया - आज शाम को खाने-पीने का प्रोग्राम है! अब वो मुझे फोन कर रहा है और मैं नहीं उठा रहा!

अपने देश में क्रिकेट खेलने का मतलब बैटिंग मिलने से है! बाकी सब तो बस दाम वसूलना है!

बारिश शुरू होने पर बाकी - सुहाना मौसम, मिट्टी की खुशबू! मेरी माँ - खुले हुए बिस्किट-नमकीन खा कर खत्म कर लो, नहीं तो सिल जायेंगे!