sms

रोनाल्डो ने तो आज कोल्डड्रिंक को साइड करके पानी को प्राथमिकता दी है मैं तो इतने सालों से कोल्डड्रिंक की जगह पानी डालकर पैग पी रहा हूँ लेकिन ये किसी ने नहीं बताया!
#बिकाऊमीडिया

sms

पहला दोस्त: क्या हुआ भाई परेशान क्यों हो?
दूसरा दोस्त: शादी से पहले भगवान से माँगा था कि अच्छा 'पकाने' वाली देना!
पहला दोस्त: तो?
दूसरा दोस्त: बस खाना बोलना भूल गया था!

sms

कल जिन-जिन ने सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए योग किया था आज उन सबकी मांसपेशियाँ खिंची हुई हैं!

sms

मरने से पहले पत्नी अपने पति से बोली: मैं जा रही हूँ! अब हम स्वर्ग में मिलेंगे!
उसी दिन से पति, दारु पीने लगा, जुगा खेलने लगा, कुल मिला कर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा!
उसने ठान लिया कि कुछ भी हो जाये, स्वर्ग नहीं जाना मतलब नहीं जाना!

sms

बैंक में लोन सैंक्शन हो गया था! बैंक मैनेजर ने चेक देने के लिए हाथ बढ़ाया।
मैंने कृतज्ञता पूर्वक कहा, "आपका यह ऋण मैं जिंदगी भर नही चुका सकूंगा।"
फिर बैंक मैनेजर ने हाथ पीछे खींच लिया और चेक अपने दराज में रख लिया।
सीख: ज्यादा मुंशी प्रेमचंद बनने की कोशिश न करे, कई बार हिंदी बोलनी महंगी भी पड़ जाती है।

sms

बच्चा रामायण सीरियल देख रहा था, ताड़का राक्षसी को देख के बोला ये कौन है?
मम्मी बोली: बुआ!
पापा बोले: मौसी!
बस, रामायण ख़त्म और महाभारत शुरू!

sms

उम्र बढ़ती जा रही है मगर हरकतों में सुधार नहीं आ रहा!

sms

बढ़ती हुई मंहगाई और घटती हुई कमाई को देखकर, सरकार को ‪आधार‬ कार्ड के साथ एक उधार‬ कार्ड भी जारी कर देना चाहिए!

sms

एक दिन गलती से हमने उनको चाँद कह दिया और तब से वो ज़मीन पर आने को राजी नहीं हैं!

sms

शादीशुदा पुरुष कभी अपनी बीवी का हाल नहीं पूछेगा,
लेकिन उसे औरो की बीवी की बड़ी चिंता रहती है!