sms

अच्छा हुआ प्राइवेट स्कूल बंद हैं!
नहीं तो इन्होने ऐलान कर देना था कि मास्क और सैनिटाइज़र स्कूल से ही खरीदने पड़ेंगे!

sms

पड़ोसन मिठाई देने आयी तो मैने पूछा: किस बात की खुशी है?
पड़ोसन बोली: इस दुनिया में भगवान है। यह बात एक बार फिर साबित हो गयी!
मैने पूछा: कैसे? कुछ समझ में नहीं आया!
वह बोली: हमारे बंटी को उसके शिक्षक ने बहुत ही डांट के कहा था कि अगर ऊपर से भगवान भी आ जाए तो भी तू बोर्ड की परीक्षा में पास नहीं कर सकता!
और देखो मेरा बच्चा बगैर परीक्षा दिये ही पास हो गया!

sms

आज का ज्ञान:
एक सच्चा दोस्त आपके लिए कुछ भी कर सकता है!
बस आपकी इज़्ज़त नहीं कर सकता!

sms

किताब खोलते ही नींद आ जाने वालों को कल रात भर पास होने की ख़ुशी में नींद नहीं आयी!

sms

पहले पता होता कि 2021 में परीक्षा कैंसल हो जायेंगे!
तो हम भी मैथ, साइंस ले लेते!
आर्ट्स लिए हुए छात्र!

sms

12वीं के छात्र:
जब परीक्षा रद्द नहीं हुई थी - सरकार को सोचना चाहिए कितना कोरोना फैला हुआ है! हमारी ज़िन्दगी का सवाल है!
परीक्षा रद्द होने के बाद - पूरा लॉकडाउन हमने पढाई की, परीक्षा रद्द ना होती तो 90% से ज़्यादा अंक आ जाते!

sms

जो जूते चुराती है उसे साली कहते हैं!
और जो जूते से मारती है उसे घरवाली कहते हैं!

sms

घनघोर बेइज़्ज़ती:
दोस्त 1: भाई किसी ने मेरे नाम से Fake ID बना ली है, और पैसे माँग रहा है! देना मत!
दोस्त 2: तू सामने आकर भी पैसे मांगेगा तो भी नहीं दूंगा!

sms

इस गर्मी का आलम बस इतना समझ ले 'ग़ालिब';
कपडे धोते ही सूख जाते हैं और पहनते ही गीले हो जाते हैं!

sms

क्या कोई बता सकता है कि चुम्मा करके बाबू का सिर दर्द ठीक करने वाला इलाज एलोपैथी में आता है या आयुर्वेद में?

End of content

No more pages to load

Next page